नई दिल्ली 18 अप्रैल। इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Blend. इस फीचर की मदद से अब आप और आपके दोस्त एक साथ मिलकर एक पर्सनलाइज्ड रील्स फीड देख सकते हैं. ये फीचर फिलहाल इनवाइट बेस्ड है, यानी इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी दोस्त से इनवाइट मिलना जरूरी है. Blend फीचर का मकसद है यूजर्स के बीच इंटरैक्शन को और मजेदार बनाना और टिक-टॉक जैसे प्लेटफॉर्म से मुकाबला करना.
Blend फीचर कैसे काम करता है?
Instagram का कहना है कि यह फीचर बिल्कुल डायरेक्ट मैसेज (DM) की तरह निजी है। यूजर अपने किसी दोस्त को ‘Blend’ में इनवाइट कर सकते हैं। जैसे ही आपका दोस्त इस इनवाइट को स्वीकार करता है, इंस्टाग्राम का एल्गोरिद्म आप दोनों के लिए खास Reels सजेस्ट करने लगता है। यह सुझाव पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड होते हैं, यानी आपके और आपके दोस्त की Instagram एक्टिविटी के आधार पर ही Reels की लिस्ट तैयार होती है।
Invite-only फीचर है Blend
Instagram का यह ‘Blend’ फीचर एक इनवाइट-ओनली सुविधा है। इसका मतलब है कि इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी दोस्त से इनविटेशन भेजना या प्राप्त करना होगा। जैसे ही दोनों यूजर इस Blend में शामिल होते हैं, कोई भी Reel जब DM के जरिए साझा की जाती है, तो वह Blend फीड में अपने-आप अपडेट हो जाती है। Blend में हर Reel के साथ यह भी बताया जाएगा कि यह Reel किसके लिए सजेस्ट की गई है। यूजर Reels देखते समय नीचे दिए गए मैसेज बार से चैट कर सकते हैं या सीधे इमोजी के साथ रिएक्ट भी कर सकते हैं।
DM में दिखेगा Blend आइकन
जब आप Blend में जुड़ते हैं, तो आपके चैट विंडो में एक अलग Blend आइकन भी दिखेगा, जो ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल बटन के पास नजर आता है। इस Blend से आप कभी भी बाहर निकल सकते हैं।
Blend छोड़ने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें, फिर मैसेज या पेपरप्लेन आइकन पर टैप करें. जिस चैट में Blend है, उसे खोलें और ऊपर दाएं कोने में Blend आइकन पर टैप करें. फिर तीन डॉट्स वाले मेन्यू में जाकर “Leave this Blend” ऑप्शन चुनें. इससे आप उस ग्रुप के Blend से बाहर हो जाएंगे.