नई दिल्ली 23 अगस्त। मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने एक नया फीचर पेश किया है। Instagram का यह नया फीचर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल में म्यूजिक एड करने की सुविधा देता है। Instagram ने इस नए फीचर की जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी है।
Instagram ने प्रेस रिलीज में कहा है कि अब सभी यूजर्स अपनी प्रोफाइल में 30 सेकेंड का म्यूजिक एड कर सकते हैं। एक बार म्यूजिक एड होने के बाद यह तब तक नहीं हटेगा जब तक यूजर्स उसे नहीं हटाएगा या रिप्लेस करेगा। यह फीचर क्रिएटर्स और प्रोफाइल दोनों के लिए उपलब्ध है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ऐसे एड करें म्यूजिक
सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को अपडेट करें।
अब “Edit profile” पर क्लिक करें।
इसके बाद “Add music to your profile” पर क्लिक करें।
अब अपना पसंदीदा गाना चुनें या फिर “For You” में से कोई एक म्यूजिक चुनें।
अब सेलेक्ट करें कि आपको किसी म्यूजिक का कौन-सा हिस्सा प्रोफाइल में एड करना है।
अब 30 सेकेंड की क्लिप सेलेक्ट करें।
यह प्रोफाइल सॉन्ग फीचर अभी नया फीचर है. वहीं इसके अलावा इंस्टाग्राम ने हाल ही में कई अन्य मीडिया अपडेट्स भी पेश किए हैं. जुलाई में, इस प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम रीले के लिए मल्टी-ऑडियो ट्रैक फीचर को भी लॉन्च किया था. इश फीचर का यूज, यूजर्स एक ही रीले में 20 अलग-अलग ट्रैक्स जोड़ सकते हैं, ऑडियो को टेक्स्ट के साथ बदल सकते हैं, और अपने रीले को स्टिकर्स, क्लिप्स और अन्य एलिमेंट्स के साथ पेस कर सकते हैं.
यूज़र्स ऑडियो क्लिप्स पर फेड इफेक्ट भी लागू कर सकते हैं और उन्हें ओवरलैप भी कर सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं. ये अपडेट्स इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाने और शेयर करने के तरीकों को और भी बेहतर बनाते हैं.
बता दें कि Instagram ने हाल ही में एक रील में 20 गाने एड करने का फीचर रिलीज किया है। इसके अलावा स्टीकर में भी म्यूजिक का ऑप्शन दिया है। साथ ही एक पोस्ट में 20 फोटो एड करने का भी फीचर रिलीज किया है जो कि फोटो और वीडियो दोनों के लिए है।