नई दिल्ली 30 अक्टूबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अचानक ठप हो गए हैं. दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मेसेज (DM) फीचर डाउन हो गया. आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यह दिक्कत शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और कई यूजर्स ने मेसेज भेजने में आ रही दिक्कत की बात कही.
डाउनडिटेक्टर के डेटा यूजर्स द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट्स पर आधारित होते हैं. प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या अलग हो सकती है. अब तक, 2,000 से ज्यादा रिपोर्टें दर्ज की गई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में काफी दिक्कत आई है. रिपोर्ट करने वाले ज्यादातर यूजर्स ने बताया कि उन्हें मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है, जब वह मैसेज भेज रहे हैं तो मैसेज अपने आप डिलीट हो जा रहा.
भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या करोड़ों में हैं. इस कारण अगर कुछ सेकेंड्स के लिए इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होती है, तो सोशल मीडिया पर शोर मचना शुरू हो जाता है. हालांकि, आज की परेशानी के बारे में इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इस ख़बर को लिखे जाने तक डाउनडिटेक्टर पर इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट की संख्या 1500 से ज्यादा हो गई थी. इसके अलावा हमने भी जब इंस्टाग्राम के इस फीचर का इस्तेमाल किया तो वो ठीक से काम कर रहा था.
इंस्टाग्राम या उसकी मूल कंपनी मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि समस्या अभी भी जारी है. टेक्निकल दिक्कतों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.