asd प्रधान के लड़के के साथ रहने की दरोगा ने दी सजा, पुलिस चौकी में पिटाई से युवक की मौत – tazzakhabar.com
Date: 15/03/2025, Time: 6:14:58

प्रधान के लड़के के साथ रहने की दरोगा ने दी सजा, पुलिस चौकी में पिटाई से युवक की मौत

0

देवरिया 21 मई। उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिसकर्मियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. एसपी ने आरोपी दरोगा को चौकी से हटाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक युवक की पत्नी ने चौकी इंचार्ज और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. सभी पर आरोप है कि उन्होंने उसके पति की डंडों से पीटकर हत्या की है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया. मृतक युवक की पत्नी सुमन ने बताया कि वह बरहज थाना इलाके के गांव सतराव के रहने वाले हैं. उनके पति दद्दन यादव गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ घूमते थे. यह बात सतराव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाह को नागवार गुजरती थी.

सुमन ने बताया कि सोमवार को दरोगा वीरेंद्र उसके पति दद्दन को पकड़कर चौकी पर ले गया था. जहां उससे पूछताछ की गई. पत्नी का आरोप है कि चौकी पर दरोगा वीरेंद्र और तीन पुलिसकर्मियों ने उसके पति की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके मुंह से ब्लड आने पर उसे इलाज के लिए तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए. इलाज के दौरान दद्दन ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दद्दन की मौत से परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी पर जाकर हंगामा किया. वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने दरोगा और चौकी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया. मृतक की पत्नी सुमन ने तहरीर देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने दरोगा वीरेंद्र को चौकी से हटाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680