Date: 21/11/2024, Time:

महंगाई का झटका: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपए हुआ महंगा

0

नई दिल्ली 01 नवंबर। त्योहारों और शादियों के इस सीजन में महंगाई ने फिर से आम जनता और छोटे व्यापारियों पर दबाव बढ़ा दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार (1 नवंबर) से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस बढ़ोतरी के बाद देश के अलग अलग शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1802 रुपए हो गई है, जो पहले 1740 रुपए थी। इस बढ़ी कीमत का असर रेस्टोरेंट, होटल और छोटे दुकानदारों पर होगा। ये लोग बड़े पैमाने पर कमर्शियल सिलेंडर पर निर्भर हैं।

दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर 1802 रुपये का मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1911.5 रुपये, मुंबई में 1754.5 रुपये और चेन्नई में 1964.5 रुपये का मिलेगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, मुंबई में 802.5, चेन्नई में 818.5 और कोलकाता में 829 रुपये बनी हुई है. उज्जवला योजना के जरिए सिलेंडर लेने वालों को 603 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर में भी एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्रमश: 39 और 50 रुपये बढ़े थे.

सरकार के स्वामित्व वाली तेल कंपनियां एक नॉटिफिकेशन जारी कर कहा,विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत को 87597.22 रुपये से बढ़ाकर 90538.72 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. जेट फ्यूल की कीमतों को हर महीने की पहली तारीख को संशोधित किया जाता है. इस इंटरनेशनल बेंचमार्के के एवरेज रेट और फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक निर्धारित किया जाता है.

बता दें कि गैस सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में केंद्र सरकार के मालिकाना हक वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की ओर से बेंचमार्क इंटरनेशनल फ्यूल और फॉरेन एक्सचेंज रेट के एवरेज प्राइस के आधार पर संशोधित किया जाता है.

Share.

Leave A Reply