Date: 27/10/2024, Time:

1000 करोड़ के कोष से अंतरिक्ष में क्षेत्र में बढ़ेगा भारत का दबदबा

0

नई दिल्ली 25 अक्टूबर। देश में स्पेस सेक्टर स्टार्टअप्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अंतरिक्ष क्षेत्र (स्पेस सेक्टर) की स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए 1,000 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड (उद्यम पूंजी कोष) की स्थापना को मंजूरी दे दी। इस पहल से निजी क्षेत्र से निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह फंड भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेस) के तत्वावधान में काम करेगा। यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ मिलकर संचालित होगा।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए शानदार खबर! अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्पित एक उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय का युवाओं पर अभूतपूर्व प्रभाव पड़ेगा। यह कई नवान्वेषी युवाओं को अवसर देगा और हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को गति देगा।’’
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर भी खुशी जताई।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में संपर्क और वाणिज्य को बढ़ावा देंगी।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 67098 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।
पहली परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज- रक्‍सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और सीतामढ़ी-मुज्‍जफरपुर की 256 किलोमीटर लंबी दो रेल लाइन बिछाई जाएंगी। दूसरी परियोजना के तहत एरूपालेम-अमरावती-नामबुरू रेल लाइन आंध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर तथा तेलंगाना के खम्‍माम जिले से गुजरेगी।

पिक्सल के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवैस अहमद ने कहा कि 1,000 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष बिल्कुल वही है जिसकी भारत के स्पेस टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम को अभी जरूरत है। अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि यह फंड अंतरिक्ष कंपनियों की अगली लहर के लिए शुरुआत हो सकता है जो जलवायु निगरानी से लेकर उपग्रह संचार तक हर चीज से निपटेंगे।

Share.

Leave A Reply