asd भारत की सेमीफाइनल में बड़ी जीत, बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीता मैच – tazzakhabar.com
Date: 25/04/2025, Time:

भारत की सेमीफाइनल में बड़ी जीत, बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीता मैच

0

दांबुला 26 जुलाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकतरफा बांग्लादेश को रौंदते हुए एशिया कप 2024 के खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया। दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 2 चौके 37 रनों की पारी खेली, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के दम पर 55 रन ठोके। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अभी तक टूर्नामेंट में कोई हरा नहीं पाया है।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने जोरदार आगाज किया। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जमकर ठुकाई करते हुए 5 ओवरों में स्कोरकार्ड पर 45 रन टांग दिए। इस दौरान विपक्षी टीम एक भी विकेट नहीं ले सकी। शेफाली 13 गेंदों में 17 और मंधाना 17 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पारी के आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 31 रन ही बना पाई। इस तरह टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा निगार सुल्ताना ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सोरना अख्तर ने 19 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।

15 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश की महिला टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए। टीम लगातार एक छोर से अपना विकेट गंवा रही है, लेकिन निगार सुल्ताना ने अकेले भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। भारत की गेंदबाज लगातार बांग्लादेशी टीम पर अपना दबाव बनाए हुए है।

भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की हालत 10 ओवर के खेल तक और खराब हो गई। 10 ओवर की समाप्ति तक टीम ने सिर्फ 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने अपने चार विकेट गंवाए। इस समय तक टीम के लिए निगार सुल्ताना 10 रन और रबिया खान एक रन बनाकर उनका साथ दे रही थी।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने शुरुआती 5 ओवरों में 3 विकेट खोकर सिर्फ 21 रन बनाए। उसके सभी 3 विकेट भारत की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह के नाम रहे। रेणुका सिंह की पहली शिकार दिलारा अख्तर बनीं, जिन्हें उमा छेत्री ने कैच किया। वह 4 गेंदों में 6 रन बना सकीं, जबकि तीसरे ओवर में रेणुका ने इश्मा तंजीम को 8 रन पर तनुजा के हाथों कैच आउट कराया। रेणुका सिंह की तीसरी शिकार मुर्शिदा खातुन बनीं, जिनका जबरदस्त कैच शेफाली वर्मा ने डाइव लगाकर लपका।

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह
बांग्लादेश महिला टीम: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680