asd भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में जीती पहली टी20 श्रृंखला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में जीती पहली टी20 श्रृंखला

0

हैदराबाद 10 जुलाई। भारत की तीन टीमें इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं. जहां तीनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं और बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर रही हैं. सबसे पहले भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा था, जिसकी वजह से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक से बराबर हो गई, जबकि तीसरा मैच आज यानी 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. मैच में भारत को 127 रनो का टारगेट मिला था, जिसको उन्होंने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इस के साथ 5 मैचों की ये सीरीज 3-1 से भारत के नाम हो गई. जबकि एम मैच अभी भी बाकी है, जो शनिवार, 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा.

स्पिनर्स के इशारों पर नाचे इंग्लैंड
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में भारत को ये जीत उसके स्पिनर्स ने दिलाई. राधा यादव और एन श्री चरणी ने कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए चार विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

आसानी से छह विकेट से मारा मैदान
भारत ने जवाब में तीन ओवर पहले बड़े आराम से छह विकेट से मैच अपने नाम किया. इस तरह पांच मैच की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 3-1 की अजेय बढ़त है. 12 जुलाई को होने वाला सीरीज का आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, इसे जीतकर इंग्लैंड अपनी इज्जत बचाना चाहेगा.

स्पिनर्स के बाद दिखा बैटर्स का जोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत की. उनकी अनुभवी जोड़ीदार और टीम की उपकप्तान मंधाना ने भी शानदार शॉट्स लगाए. दोनों ने 7 ओवर में 56 रन जोड़कर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह दूर कर दिया. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारत की जीत पक्की की.

भारत ने 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पांच ओवर में भारत को 56 रन तक पहुंचा दिया. शैफाली वर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गईं और मंधाना भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. हरमनप्रीत 26 रन बनाकर आउट हो गई, जबकि जेमिमा (24) नाबाद रहीं और अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टी20 मैच शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 16 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भिड़ेंगी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680