हापुड़ 23 जुलाई। यूपी के हापुड़ जिले में एक पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पुलिस कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में परिवार के लोगों को किसी तरह समझा कर शांत किया।
बताया गया कि पीड़ित परिवार मंगलवार को बोतल में पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंचा। इस दौरान पीड़ित परिवार ने बेटे की मौत के मामले में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। वहीं, एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनसे पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर उन्हें किसी तरह समझाया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। इसी मामले को लेकर पीड़ित परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है। बताया गया कि नितिन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, सुभाष पुत्र रामसरन, दीपक पुत्र सुभाष, निशांत पुत्र सुभाष निवासी ग्राम दस्तोई थाना हापुड़ व सागर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम असौड़ा थाना हापुड़ देहात ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ित परिवार ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन, साढ़े तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में विवेचक ने अभी तक किसी के भी बयान दर्ज नहीं कराए हैं और आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
बताया कि आरोपित धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो जिस तरह नितिन की हत्या की है, उसी प्रकार परिवार के अन्य लोगों को भी हत्या कर देंगे। आरोपितों की धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से कई बार आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की गई लेकिन, पुलिस ने अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है।