asd शामली के कस्तूरबा विद्यालय में चौकीदार का कारनामा बच्चों संग करता है डांस, प्रधानाचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध सरकार करे कार्रवाई! – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

शामली के कस्तूरबा विद्यालय में चौकीदार का कारनामा बच्चों संग करता है डांस, प्रधानाचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध सरकार करे कार्रवाई!

0

समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन पढ़ने की भावना से ओतप्रोत बच्चों और उन्हें काबिल बनाने के लिए संघर्षरत अभिभावकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने कस्तूरबा विद्यालय आदि की शुरूआत की। और जहां तक पता चलता है इन स्कूलों में बच्चों को खाने पीने रहने सहने आदि की भी पूर्ण सुविधाऐं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। और समाज के एक वर्ग में यह कस्तूरबा विद्यालय प्रतिष्ठित रूप से स्थापित है। इसलिए अपनी बच्चियों को गांव देहात और शहर के गली मौहल्लों आदि में निवास करने वाले नागरिकों द्वारा बिना किसी परेशानी के शिक्षा प्राप्त करने हेतु भेज दिया जाता है। और कई बार तो अभिभावक बड़ी शान से अपने रिश्तेदार व परिचितों को बताते है कि उनकी बच्ची कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही है। लेकिन आज के दैनिक अमर उजाला में एक खबर पढ़कर कि चौकीदार छात्रों से कराता है मसाज और उनके साथ करता है डांस और स्कूल में लगवाई जाती है इनसे झाडू। बड़ा अफसोस तो हुआ ही और यह भी सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा कि सरकार को इन विद्यालयों में कर्मचारियों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योकि खबर के साथ जो फोटो नजर आये वो शर्मनाक और व्यवस्था के विपरित तो थे ही सरकार की भावनाओं के भी विपरीत है।

इस संदर्भ में शामली क्षेत्र के एक विद्यालय के वायरल वीडियो और आडियो में बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें व बातें सामने आई हैं। विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से जहां मसाज करा रहा है। कहीं उनके साथ डांस भी करता नजर आ रहा है। छात्राओं से झाड़ से लेकर पोंछा तक लगवाया बताया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। हालांकि, विद्यालय की वार्डन ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई छात्राएं छात्रावास में ही रहकर करती हैं ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र के लोग अपनी बच्ची को वहां पढ़ाई कराने के लिए भेजते हैं। एक वीडियो और कुछ आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से चेहरे की मसाज कराता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में वह छात्राओं के बीच हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाता नजर आ रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि वहां की शिक्षिका भी वीडियो में बैठी दिखाई दे रही है। वहीं कुछ छात्राओं की ऑडियो भी वायरल हो रही है जिसमें छात्राएं विद्यालय के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि छात्राओं से मशीन में अपने कपड़े धुलवाए जाते हैं साथ ही प्रेस भी करवाई जाती है। बच्चों के दूध से मलाई उतारकर उसका घी बनाकर खाने की बात भी छात्राएं रिकार्डिंग में कह रहीं हैं।

मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी है। विद्यालय की पदाधिकारी का कहना है कि विद्यालय में एक चौकीदार है। कभी कभी वह रात में भी विद्यालय में रहता है मेरे सामने कभी ऐसा नहीं हुआ है कि वह छात्राओं से मसाज कराता है और डांस करता है।
आश्चर्य की बात यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कह रही है कि वायरल वीडियो की पुष्टि कराई जाएगी और विभागीय जांच कराकर जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सवाल यह उठता है कि जब इस संदर्भ में फोटो में सब कुछ साफ चमक रहा है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी क्यों! मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई तथा भाजपा नेता अंकित चौधरी आदि का कहना है कि यह सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने की नीति के विपरीत कार्य है स्कूल की प्रधानाचार्या बेसिक शिक्षा अधिकारी और वार्डन की लापरवाही साफ रूप से स्पष्ट होती है इसलिए सरकार दोषियों के साथ साथ इन तीनों के विरूद्ध भी कार्रवाई करें। अंकित बिश्नोई का कहना था कि इस संदर्भ में सरकार की शिक्षा नीति और जनहित में इस समाचार को माननीय मुख्यमंत्री जी के जनशिकायत पोर्टल पर डालकर भी उन्हें अवगत कराया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680