Date: 18/10/2024, Time:

शाहाबाद में रात एक बजे अचानक से बैंक का बजने लगा सायरन, चूहों ने दौड़ाया पूरा थाना

0

हरदोई 11 सितंबर। उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद में रात एक बजे अचानक से बैंक का सायरन बजने लगा. सायरन बजते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया. अचानक से इमरजेंसी सायरन बजने के बाद कोतवाली का पूरा पुलिस फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ा. बैंक कैशियर को बुलाकर घंटों छानबीन चलती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला तो पुलिस के साथ बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली. इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन वाला तार ही काट दिया था.

पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली के बस स्टैंड पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है. रात एक बजे से अचानक इमरजेंसी सायरन बजने लगा. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. चौरी की आशंका में पूरी फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ी. इस बीच आस-पास के लोग भी आ गए. पुलिस ने बैंक कैशियर को फोन कर मौके पर बुलवाया. कई घंटे तक बैंक में तलाशी चलती रही, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन के तार के साथ छेड़छाड़ की थी जिसकी वजह से इमरजेंसी सायरन बजने लगा. हालांकि सब कुछ ठीक देखकर पुलिस के साथ ही बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली.

शाहबाद कस्बे में बस स्टैंड पर आर्यवर्त ग्रामीण बैंक है. बुधवार की देर रात लगभग 1 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए. घटना की सूचना पर पुलिस भी दौड़ी चली आई. शाहाबाद कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर खड़े होकर संदिग्ध की तलाश कर रहा था. काफी खोजने के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद बैंक के कैशियर को रात में ही तलब कर लिया गया और रात में बैंक खुलवाई गई. बैंक में सघन चेकिंग अभियान चला, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि इस तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि बड़े-बड़े मोटे चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको हक्का बक्का कर दिया.

Share.

Leave A Reply