नवादा 19 सितंबर। बिहार के नवादा में बुधवार रात करीब 7 बजे कृष्णा नगर दलित बस्ती धू-धू कर जलने लगी. चारों तरफ अफरातफरी मच गई. गांव के लोगों की मानें तो इलाके के दबंगों ने करीब 100 घरों में आग लगा दी और फायरिंग भी की. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई. पुलिस ने 20 घर के जलने की बात कही हैं, जबकि 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश सरकार को घेरा है.
बताया जाता है कि कृष्णा नगर दलित बस्ती में दो पक्षों में जमीन के टुकड़े को लेकर काफी समय से विवाद था. बुधवार को विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद दबंगों ने इलाके के लोगों से मारपीट की. स्थानीय लोगों की माने तो हवाई फायरिंग भी की गई, बाद में दबंगों ने उनके 100 से ज्यादा घर फूंक दिए.
स्थानीय लोगों की माने तो विवादित जमीन पर दलितों का कब्जा है. मामला जिले के उच्च अधिकारियों के पास लंबित है. इधर, पीड़ित परिवारों का आरोप है कि ”बुधवार शाम अचानक प्राणबिगहा गांव के दबंग ने कहर बरपाया. उन लोगों ने पहले कई राउंड फायरिंग की, फिर घरों में आग लगा दी. हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. कई लोगों के साथ मारपीट की गई. हमारे मवेशी भी जल गए.”
घटना की सूचना पर इलाके के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इधर, जिले के एसपी अभिनव धीमान ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
एसपी अभिनव धीमान ने बताया, “करीब 7 बजे ये सूचना मिली थी कि यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा घरों को जलाया गया है. शुरुआत में दावा किया गया था कि 40-50 घर जलाए गए, लेकिन हमने जितना अभी तक सिविल साइड और पुलिस ने रात के अंधेरे में जितना सर्वे किया है, करीब 21 घरों के परिवारों को हमने चिन्हित किया है. इसमे अगर कोई आगे डिटेल सर्वे किया जाएगा, लेकिन जितना अभी तक कंफर्म किया गया है वो 21 घर हैं. इसके अलावा इस घटना में किसी की मौत की सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी की ऐसी बॉडी मिली है.”
नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज. नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर. गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.”