Date: 08/09/2024, Time:

इलना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, लघु और भाषाई समाचार पत्रों के हित में लिए निर्णय

0

नई दिल्ली, 18 जुलाई (विशेष संवाददाता)  आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र भवन में इलना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील डांग की अध्यक्षता और वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रकाश पोहरे के संचालन तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अगस्त में एजीएम सदस्य रवि कुमार बिश्नोई यूपी, सुधीर पांडा ओढ़िसा, बालासाहेब आंबेकर मुम्बई महाराष्ट्र, अंकित बिश्नोई यूपी, रणदीप घनघस हरियाणा, संदीप गुप्ता यूपी मेरठ, चौधरी यशपाल सिंह यूपी, संजय जैन हरियाणा, अभिषेक वर्मा भोपाल एम पी ,राम मोहन एमपी, आदि की उपस्थिति में इलना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मिति से पुराना शुल्क माफ कर 2024-25 का शुल्क जमा कराने का आग्रह सदस्यों से किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी प्रदेशों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक-एक पदाधिकारी होना चाहिए। इसके साथ ही नए सदस्य बनाने पर चर्चा की गई। मुंबई में खुले आफिस के बारे में सहमति जताई गई। बैठक में तय हुआ कि लघु और भाषाई समाचार पत्रों के संचालकों के खिलाफ जो सरकार की वर्तमान नीति है उसका विरोध किया जाएगा। बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर सभी ने सहमति जताई। इलना के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील डांग ने सदस्यों व संस्था के हित में अपने सारगर्भित संबोधन में उपयोगी सुझाव दिए। इस मौके पर जनरल हाउस की सभा दिल्ली में अगस्त में बुलाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसकी सूचना सदस्यों को समय से पहुंचे इस पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई ने भी बैठक में कई उपयोगी सुझाव दिए। बताते चले कि अब तक लगभग सौ सदस्यों का चंदा भी जमा हो चुका है।

Share.

Leave A Reply