आगरा 26 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति भारत के हिंदुओं को चेताया है. सोमवार को सीएम योगी ने कहा, ‘हम बंटेंगे तो कटेंगे, हमें एक रहना होगा.’ दरअसल, सीएम योगी आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर दुर्गादास राठौर की प्रतिम का अनावरण करने पहुंचे थे. राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आगरा के कण-कण में कन्हैया का वास है. यहां कला है, आस्था है, समर्पण है, विश्वास है. ये ही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. बांग्लादेश से सबक सीखिए. बंटना नही है. बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.
आगरा के कण कण में कन्हैया का वास है. यहां कला है, आस्था है, समर्पण है और विश्वास है. ये ही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है. हमें समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. दुर्गादास राठौड़ का यही संकल्प था. सबसे बड़ी सत्ता के सामने जमींदारों के लिए घुटने टेक दिए थे. उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है दुर्गादास का नाम मारवाड़, एमपी में अमर है. हमें महापुरुषों का नाम याद रखना होगा.सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है बंटना नहीं है. बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि हमें वर्तमान की चुनौतियों को समझना पड़ेगा जो हम सबके सामने हैं. सनातन धर्म के सामने हैं. जो भारत की चुनौती है वो सनातन धर्म की चुनौती है. कोई इन्हें एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता है. याद रखिए कि अगर समाज फिर से बंटा और जो साजिशें हो रही है अगर वो सफल हुई तो बांग्लादेश के अंदर जो हो रहा है हिन्दुओं पर जो यातनाएं की जा रही है.
सीएम योगी ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सबको इसके लिए काम करना पड़ेगा. हमे भेदभाव को रोकना पड़ेगा. एक-एक को जोड़ना होगा. विभाजनकारी शक्तियों को बेनकाब करना होगा जो केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए समाज को बांटना चाहती हैं. हमें पहले राष्ट्र को चुनना होगा. सीएम योगी ने कहा कि यहां के लोगों में राष्ट्रवीरों के प्रति जो सम्मान हैं वो हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है.