Date: 10/02/2025, Time:

फरियाद नहीं सुनी तो काट दी थाने की बिजली

0

बडगांव(सहारनपुर), 15 जनवरी। बकाया बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करना बड़गांव थाने की पुलिस को भारी पड़ गया। नाराज बिजली कर्मियों ने पहले हंगामा किया और सुनवाई न होता देख थाने का ही बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली विभाग के अफसरों के अनुसार थाने पर 280702 रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिस पर कनेक्शन काटा है। उधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि मारपीट मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सात घंटे बात मानमनौव्वल पर बिजली कनेक्शन चालू कर दिया गया।

सोमवार शाम बिजली विभाग की टीम गांव सावंतखेड़ी में एक बकायेदार के यहां पहुंची थी। आरोप है कि कनेक्शन काटने पर बकायेदार ने लाइनमैन अमीचंद से अभद्रता और मारपीट की। पीड़ित लाइनमैन ने तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने आरोप लगाकर थाने पर नामजद शिकायत की। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को लाइनमैनों ने थाने पहुंच हंगामा किया। पुलिस ने लाइनमैन की फरियाद नहीं सुनी तो उन्होंने थाने का ही कनेक्शन काट दिया। बाद में लाइनमैन बिजलीघर पर धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लाइनमैन पवन, करण, संदीप, कुलदीप, रवि का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।

जेई मुकेश कुमार का कहना है कि सोमवार को सावंतखेड़ी गांव में हमारे साथ बदसलूकी की गई. पुलिस ने बिजली घर पर तैनात पेट्रोलमैन को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया. बकाया बिल वसूलने के लिए थाना परिसर का कनेक्शन काट दिया गया है. इसकी शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा रही है. एसओ विनय शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग से संबंधित कार्रवाई के लिए अलग से थाना बनाया गया है. यह बात टीम को बता दी गई. दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए थाने बुलाया गया. किसी भी बिजली कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया. थाने का कनेक्शन काटने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है.

Share.

Leave A Reply