asd आईएएस पूजा खेडकर की मां की दबंगई, बंदूक लेकर किसानों को धमकाया; वीडियो वायरल

आईएएस पूजा खेडकर की मां की दबंगई, बंदूक लेकर किसानों को धमकाया; वीडियो वायरल

0

पुणे 12 जुलाई। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. इस बीच अब उनकी मां मनोरमा का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो पिस्टल लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो पिछले साल यानि 2023 का है. मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही थीं.

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने नौकरी के दौरान करोड़ों की संपत्ति जुटाई. इसी दौरान उन्होंने मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन भी ली है। कई जगहों पर अवैध कब्जा भी किया. ये वीडियो उस समय का है जब दिलीप खेडकर ने किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. किसानों ने इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां मनोरमा, बाउंसर के साथ वहां पहुंची. उन्होंने किसानों को धमकाया. इस दौरान उनके हाथ में बंदूक थी, जिससे वो किसानों को धमका रही थीं. जब किसानों ने उनके खिलाफ पुणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो दबाव की वजह से उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी.

पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. पूजा खेडकर की मां ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मैं आप सभी को अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी थी और कैमरे पर हाथ भी मारा था.

जबरन जमीन हड़पने का आरोप
आरोप है कि खेडकर परिवार ने कथित तौर पर पड़ोसी किसानों से जबरन जमीन हड़प कर अपनी जमीन का विस्तार करने की कोशिश की। जब किसानों ने इसका विरोध किया, तो कथित तौर पर मनोरमा खेडकर ने बाउंसरों के साथ उन पर पिस्तौल तान दी। यह घटना दो महीने पहले हुई थी, लेकिन स्थानीय किसानों का दावा है कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोशिशों को अनुचित दबाव के कारण विफल कर दिया गया।

विवादों में आईएएस पूजा
पूजा खेडकर इस समय यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान पुणे कलेक्टरेट में अपनी अनुचित मांगों और अभद्र व्यवहार के कारण देश में चर्चा में हैं। यहां तक कि लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी उनका संज्ञान लिया है।

इधर पूजा खेडकर अपनी निजी स्वामित्व वाली ऑडी कार पर लाल पीली एम्बर लाइट जलाने के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुणे पुलिस के पास गई थीं। इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस से बहस की। कुछ देर तक गेट पर आई पुलिस को उन्होंने गेट के अंदर नहीं लिया। पुलिस पूजा की मां से गेट खोलने के लिए कह रही थी। लेकिन अगर उन्होंने जबरदस्ती अंदर आने की कोशिश की तो वे आप सभी को जेल में डाल देंगे, उन्होंने पुलिस को धमकी दी।

बताते चले कि पूजा महाराष्ट्र कैडर की साल 2022 बैच की IAS अफसर हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की थी. पूजा अब 30 जुलाई 2025 तक अपना शेष कार्यकाल वाशिम में बतौर ट्रेनी आईएएस पूरा करेंगी. पूजा अहमदनगर के पाथर्डी के पूर्व सिविल सेवक दिलीप खेडकर की बेटी हैं. उनके नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी आईएएस अफसर रहे हैं. जबकि पिता दिलीप प्रदूषण विभाग में कमिश्नर हुआ करते थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव में अहमदनगर दक्षिण सीट से चुनाव भी लड़ा था. पूजा की मम्मी डॉक्टर मनोरमा खेडकर भलगांव की लोक नियुक्ता सरपंच हैं. पूजा के पास कुल 17 करोड़ की संपत्ति है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680