Date: 16/09/2024, Time:

यूपी में आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले, सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त

0

लखनऊ 24 जुलाई। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आज प्रशासनिक अधिकारियों को तबादलों की लिस्ट जारी की गई। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।

आईएएस सुधीर कुमार 2018 बैच जो कि अब तक सीडीओ कानपुर थे, उन्हें नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. इसी कड़ी में आईएएस प्रेरणा सिंह (2017 बैच) ACEO ग्रेटर नोएडा बनाए गईं हैं. आईएएस दीक्षा जैन (2019 बैच) सीडीओ फिरोजाबाद को सीडीओ कानपुर नगर बनाया गया है. आईएएस शत्रुघ्न बैश्य सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है। इसी कड़ी में आईएएस शिव प्रसाद निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाए गए हैं.

सुधीर कुमार ने 3 जुलाई साल 2022 को कानपुर सीडीओ का कार्यभार संभाला था. तब से वह पद पर बने हुए थे. मूल रूप से वह हरियाणा के रहने वाले हैं. सुधीर कुमार ने गांवों के विकास में काफी योगदान दिया है. कानपुर में यह दूसरी बार है जब सीडीओ को ही नगर आयुक्त पद पर तैनाती मिली है.

PCS लवी त्रिपाठी SDM बुलंदशहर को SDM हापुड़ बनाया गया है. PCS विमल किशोर गुप्ता SDM बुलंदशहर को मेरठ का ADM न्यायिक बनाया गया है. PCS मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर को ADM प्रशासन नोएडा बनाया गया है. PCS शालिनी सिंह तोमर को SDM उन्नाव बनाया गया है।PCS सिद्धार्थ सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ को कानपुर का नया ADM FR बनाया गया है.

Share.

Leave A Reply