Date: 26/12/2024, Time:

आईएएस धर्मेंद्र को बनाया गया दिल्ली का नया मुख्य सचिव

0

नई दिल्ली 31 अगस्त। केंद्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र को शनिवार को दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र इस पद पर नियुक्त होने से पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव थे। वह अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्य सचिव का प्रभार संभाल रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘‘सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के साथ आईएएस (एजीएमयूटी 1989) धर्मेंद्र का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया जाता है और एक सितंबर 2024 या उनकी नियुक्ति की तारीख से उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।” निवर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो गया। केंद्र सरकार ने पहले दो बार उनका कार्यकाल बढ़ाया था। चुनावों के मद्देनजर उनका कार्यकाल और बढ़ाए जाने की अटकलें थीं।

आईएएस धर्मेंद्र लगातार दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री की रेस में बने हुए थे। वो एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। जब दिल्ली में आईएएस नरेश कुमार को मुख्‍य सच‍िव बनाया गया था उस समय भी धर्मेंद्र का नाम चर्चा में आया था। आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने से पहले वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

दिल्ली में आईएएस धर्मेंद्र के किए गए कार्यों को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब वो दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री का जिम्मा उठाएंगे। IAS धर्मेंद्र दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में खास जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग में बतौर डिविजनल कमिश्नर सह सच‍िव के अलावा अर्बन डेवलपमेंट, दिल्ली नगर निगम आदि में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

Share.

Leave A Reply