asd गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, पूरे गांव को जेल भेज दूंगा, दारोगा जी की धमकी का वीडियो वायरल – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, पूरे गांव को जेल भेज दूंगा, दारोगा जी की धमकी का वीडियो वायरल

0

लखीमपुर खीरी 09 जनवरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। युवक की तबीयत बिगड़ी, समय पर इलाज भी नहीं मिला, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं जबरन पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब प्रदर्शन करने जा रहे थे तो हम पर लाठीचार्ज कर दी गई। जब शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया तो पुलिस के अधिकारियों ने घर में घुस कर हड़काया। बता दें कि सीओ पी. पी. सिंह का परिजनों को धमकाते वीडियो भी बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि लखीमपुर खीरी पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक रामचंद्र मौर्य गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी था। अवैध शराब बनाने का काम करता था। बीते सोमवार की रात को पुलिस की छापेमारी में वह बचकर भाग रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया तभी रास्ते में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामचंद्र की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पोस्टमार्टम को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। अगली सुबह जब पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। साथ ही प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। रामचंद्र के परिजनों ने अंतिम संस्कार से साफ मना कर दिया था। तभी उनको समझाने पहुंचे सीओ पी. पी. सिंह ने धमकी दी थी।

इस पूरे वाक्ये के बीच मौके पर मौजूद मझगई चौकी इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी की गांववालों से झड़प हो गई और तभी वह लोगों को धमकाते नजर आए। दरअसल, दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सरकारी गाड़ी उसके आगे खड़ी कर दी थी। जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीण और चौकी इंचार्ज के बीच जमकर बहस हुई। वायरल वीडियो के मुताबिक दयाशंकर द्विवेदी ट्रैक्टर चालक से कहा कि मुझे कुचल कर मारना चाह रहे हो, गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, बस थाने पहुंचने की देर है, ट्रैक्टर छुड़ा नहीं पाओगे, तुम लोग फालतू की नेतागिरी कर रहे हो, पूरे गांव पर मुकदमा लिखूंगा, समझते क्या हो तुम। पूरे गांव को जेल भेज दूंगा।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680