Date: 21/11/2024, Time:

गुजरात और दिल्ली में ड्रग्स की भारी खेप बरामद

0

नई दिल्ली 16 नवंबर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम की कोकीन जब्त की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी भारत को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

खबरों की मानें, तो शुक्रवार को भारतीय नौसेना, गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात तट पर 700 किलो मेथामफेटामिन जब्त की गई और इस मामले में आठ ईरानी नागरिकों को अरेस्ट भी किया है। दिल्ली और गुजराट तट की कीर्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है।

गृह मंत्री शाह के अनुसार, ड्रग्स को पकड़ने में NCB ने एक ‘बॉटम-टू-टॉप’ अप्रोच अपनाई. दिल्ली के एक कोरियर सेंटर से जब कुछ मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई, तो उसे आधार बनाते हुए इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. एनसीआबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम हाई ग्रेड कोकीन जब्त की है।यह दिल्ली के एक कूरियर सेंटर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई। जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है। भारी मात्रा में ड्रग की खेप को नीचे से ऊपर तक ट्रैक किया गया है। ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारी तलाश से जारी रहेगी। इस बड़ी सफलता के लिए NCB की टीम को बधाई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को गुजरात समुद्र तट पर सागर मंथन – 4 नाम से आपरेशन शुरू किया गया गुजरात का आतंकवाद निरोधक दस्ता और नौसेना भी इस अभियान में शामिल थी। पोरबंदर के पास समुद्री इलाके में एक नौका को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें 700 किलोग्राम मेश्रामफेटामाइन नामक मादक पदार्थ मिला। मेथामफेटामाइन नशीले पदार्थों की एक सिंथेटिक किस्म है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मेथामफेटामाइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। पकड़ी गई नौका ईरान की है तथा वहीं से मादक पदार्थ की यह खेप भारत लाई जा रही थी। जांच एजेंसियों ने तस्करी के आरोप में आठ तस्करों को पकड़ा है। ये सभी ईरानी नागरिक हैं। बरामद मादक पदार्थ व गिरफ्तार तस्करों को पोरबंदर मरीन पुलिस थाने लाया गया और उनसे प्रारंभिक पूछताछ की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में हुई जब्ती के सिलसिले में सिंडिकेट के दो मुख्य संचालकों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली और सोनीपत के निवासी हैं। एनसीबी के उपमहानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई इलाकों से पार्टी ड्रग्स जब्त की गई। यह सफलता इस वर्ष मार्च और अगस्त में की गई पिछली जब्ती के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर एनसीबी टीम द्वारा किए गए ठोस प्रयास का परिणाम है। इस मामले में प्रारंभिक बरामदगी दिल्ली में एक कूरियर की दुकान में एक पार्सल से हुई थी ।

Share.

Leave A Reply