झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार लाओ एक रूपये में महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री होगी। इसके अलावा अन्य आकर्षक घोषणाएं की गई। खबर के अनुसार यहां की सरकार बदलने के लिए संकल्प की मुट्ठी बांध कर जय श्रीराम बोलिये और सरकार बदल दीजिये। भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी हालत में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा। यहां तक कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं कर सकती है। यह बातें अमित शाह ने गत दिवस जोड़ापोखर के जियालगोरा स्टेडियम में कही।
यहां वे झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महज 25 मिनट संबोधन दिया। उन्होंने मदन मोहन मालवीय को याद किया और कहा कि आने वाले 20 नवंबर को वोट दें। आपका एक वोट झारखंड के भविष्य तय करेगा। करोड़पति झामुमो की सरकार चाहिए या खुद को लखपति बनाने वाली सरकार।
शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ और झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम के यहां से 35 करोड़ बरामद हुआ। नोट गिनने के लिए रांची की सारी मशीन गर्म हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वह लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झामुमो ने मनरेगा, खनन, भूमि, शराब, सेना की जमीन का घोटाला किया। यह घोटाला वाली सरकार है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है। गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके एकाउंट में हर माह जाएगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। दीपावली और रक्षा बंधन पर दो सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की सरकार ला दो हर महीने हमारी सरकार 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के रूप में देगी। जमीन रजिस्ट्री एक रुपये में होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके अलावा 2500 रुपये पेंशन देंगे। हेमंत बाबू घुसपैठिये ला रहे हैं। वे झारखण्ड का हक मार रहे है। भाजपा की सरकार बना दो चुन-चुनकर इन्हें निकलेंगे। हमने राम मंदिर बनाया। सोमनाथ मंदिर सोने का बन रहा है।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि कोयला तस्करी हमारी दीदी रागिनी सिंह खत्म कर देगी। हेमंत की सरकार में नौकरी के लिए मरना पड़ता है। भाजपा की सरकार में नियुक्ति पत्र घर तक पहुंचेगा।कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। ये मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। मुस्लिम को आरक्षण नहीं देंगे।
गृहमंत्री जी आपकी एक रूपये में महिलाओं की संपत्ति का पंजीकरण की योजना काबिले तारीफ और जनहित की है। इससे जहां महिलाओं को आत्मविश्वास और आर्थिक मजबूती में बढ़ोत्तरी मिलेगी वहीं समाज में उनका इस मामले में रूतबा शीर्ष पर होगा। आप अगर इसके साथ ही जिन प्रदेशों में आपकी सरकारें हैं वहां के नागरिकों को जो अन्य सुविधाएं झारखंड में दिए जाने की र्घोषणाएं की गई है वो भी एक रूपये में संपत्ति के पंजीकरण का प्रावधान लागू कर दिया जाए तो वो जनहित में होगा और वैसे भी जब देश में एक संविधान सबके लिए लागू है तो फिर इस लाभ ये यूपी के नागरिक वंचित क्यों रहे। गृहमंत्री जी मेरा मानना है कि अगर उत्तर प्रदेश में भी यह योजना लागू की जाती है तो फर्जी स्टांप प्रचलन और स्टांप चोरी के रूप में जो राजस्व की चोरी की जाती है वो खत्म हो जाएगी और नागरिक आपके आभारी रहेंगे क्योंकि जो पंजीकरण शुल्क संपत्ति की खरीद फरोख्त में बढ़ाया जा रहा है उससे उसे छुटकारा मिलेगा और आम आदमी को सिर पर छत और व्यापार के लिए दुकान और जमीन खरीदने में सुविधा होगी।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
गृहमंत्री जी यूपी में भी एक रूपये में महिलाओं के नाम संपत्ति पंजीकरण योजना लागू कराईये, मतदाता आपके आभारी रहेंगे
0
Share.