Date: 26/01/2025, Time:

यूपी के बेसिक स्कूलों में छुट्टियां, 8वीं तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

0

आगरा /सहारनपुर/ मथुरा 31 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके कारण पूरा क्षेत्र कड़ी ठंड से बेहाल हो गया है. दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य की किरणें भी नहीं पहुंच पाई. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिए हैं. 31 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.

ताजनगरी आगरा में शीतलहर में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश घोषित किया गया है. आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर राजकीय, अवशासकीय, सीबीएसई, मिशनरी स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है. इसके तहत 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते विद्यालय बंद किए गए हैं.

आगरा की तरह ही यूपी के सहारनपुर और मथुरा में बढ़ती ठंड की वजह से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. आदेश के तहत सहारनपुर जनपद में संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के तहत 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. मथुरा में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है.
कड़ाके की सर्दी को लेकर 31 तारीख से लेकर 14 जनवरी तक मथुरा में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी. मथुरा में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार की ओर से स्कूल संचालकों को आदेश जारी किया है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, इस सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. उनकी सेहत पर इसका विपरीत असर हो रहा है. हालांकि इस सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन, गरीबों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

गलनभरी सर्दी के कारण फिरोजाबाद में इस समय गरम कपड़ों की मांग में भारी इजाफा हुआ है. जबकि किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम के इस मिजाज से उनकी खेती पर असर पड़ने की संभावना है, जो उनकी आजीविका के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है.
इधर सर्दी के मद्देनजर जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने क्लास 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी के अगले आदेश मिलने तक इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Share.

Leave A Reply