प्रयागराज 27 दिसंबर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2025 में दिए जाने वाले अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को अवकाश तालिका जारी की, जिसमें कुल 34 अवकाश हैं। इनमें गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम रविवार को पड़ने के कारण शिक्षकों को तीन अवकाश का नुकसान हुआ है। साथ ही दो अक्टूबर को दशहरा पड़ने से एक और छुट्टी का नुकसान हुआ है। हालांकि 10 अवसरों पर अवकाश रविवार के एक दिन पहले यानी शनिवार को या रविवार के एक दिन बाद यानी सोमवार को पड़ने के कारण लगातार दो दिन लगातार अवकाश का लाभ भी रहेगा। इसके विपरीत मौनी अमावस्या, जमात उल विदा (अलविदा), नाग पंचमी, बसंत पंचमी, दोनों नवरात्र के प्रथम दिन अवकाश नहीं दिए जाने पर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल यादव ने ये अवकाश घोषित कराते हुए तालिका संशोधित कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
नए वर्ष के शुरुआत के माह जनवरी में गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ने के कारण अवकाश का पहला नुकसान होगा। इसके विपरीत लगातार दो दिन अवकाश का लाभ पाने वाले दिवसों/पर्वों में बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और अनंत चतुर्दशी शनिवार को पड़ने से रविवार सहित ये छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इसी तरह गुरु गोबिंद सिंह जयंती, ईद उल फितर, डा. भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, नरक चतुर्दशी एवं गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस सोमवार को पड़ने से रविवार सहित लगातार दो अवकाश मिलेंगे। नरक चतुर्दशी / दीपावली / गोवर्धन पूजा / भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर 20 से 23 अक्टूबर यानी सोमवार से गुरुवार के साथ रविवार के अवकाश का लगातार लाभ मिलेगा।
ग्रीष्म अवकाश 20 मई से 15 जून, शीत अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी
अवकाश तालिका में शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक संचालित होंगे। ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश 10.30 से 11 तथा शीतकाल में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक होगा। गर्मी की छुट्टी 20 मई से 15 जून तक तथा सर्दी की छुट्टी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगी।