Date: 22/12/2024, Time:

राजस्थान के गंगानगर में हुआ सर्वाधिक मतदान

0

जयपुर 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई. जो शाम 6 बजे तक चली. शाम 6 बजे के बाद जिन बूथों पर वोटर कतार में लगे थे, उनका भी मतदान कराया गया. राजस्थान के गंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक जबकि करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई. मतदान के दौरान चूरू, नागौर सहित कुछ और सीटों पर झड़प भी हुई.

वहीं राजस्थान में 57.26 फीसदी मतदान हुआ, जो की 2019 के मुकाबले काफी कम है. मतदान के मामले में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट प्रदेश में अव्वल रही. श्रीगंगानगर में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर में 74.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है. मतगणना चार जून को आयोजित होगी.

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत
सादुलशहर में 67 प्रतिशत
गंगानगर में 64.72 प्रतिशत
हनुमानगढ़ में 63.26 प्रतिशत
करणपुर में 66.45 प्रतिशत
पीलीबंगा में 67 प्रतिशत
रायसिंहनगर में 67.27 प्रतिशत
संगरिया में 65.09 प्रतिशत
सूरतगढ़ में 64.50 प्रतिशत

वहीं बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की लूणकरणसर, कोलायत, श्री डूंगरगढ़ और नोखा में मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हुआ. वहीं, चार विधानसभा सीटों बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला और अनूपगढ़ में मतदान का आंकड़ा औसत मतदान से ज्यादा रहा.

Share.

Leave A Reply