पटियाला 07 मई। पंजाब के पटियाला जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। पटियाला समाना रोड पर स्कूली छात्रों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक छात्र जख्मी हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार को छुट्टी के बाद यह छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। समाना सदर पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में आते नस्सूपुर बस अड्डे के नजदीक यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी व टिप्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ है। यह स्कूली छात्र भूपिंदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सातवें बच्चे की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
वहीं, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक व्यक्त किया है। सीएम मान ने कहा, “पटियाला-समाना रोड पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन के हादसे का बेहद दुखद समाचार मिला है, जिसमें स्कूल वैन के ड्राइवर सहित कुछ बच्चों की मृत्यु की दुखदाई ख़बर मिली है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ”