Date: 23/12/2024, Time:

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार जीप, नशे में पांच दोस्त एक साथ हुए मौत का शिकार

0

उदयपुर 22 जनवरी। गत देर रात को उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोगुंदा पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि जीप ने पलटने के बाद तीन चार पलटी खाई। जीप में सवार युवकों के हाथों, पैरों और सिर पर गंभीर चोटें लगी और वे जीप में बुरी तरह फंस गए। जीप में सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में तीनों मृतकों के शव क्षत विक्षिप्त हो गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें जीप से बाहर निकाला गया। 2 घायलों ने हॉस्पिटल जाते समय दम तोड़ दिया। जीप में सवार पांचों युवक दोस्त थे जो गोगुंदा से देवला की ओर जा रहे थे।

बेकरिया थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया गोगुंदा पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर उखलिया सुरंग है। सुरंग पार करने के तुरंत बाद ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में घाटा नाड़ी निवासी मृतक पूनाराम, मनोज, आक्यावड़ निवासी नाथू गरासिया, देवला निवासी भीमा और एक अन्य युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जीप में सवार पांच दोस्त शराब के नशे में थे और वे गोगुंदा से देवला की ओर जा रहे थे। जीप चला रहा युवक संतुलन खो बैठा जिसके वजह से कार तीन चार पलटी खा गई। हादसे की जानकारी मिलतेत ही कोटडा डिप्टी रामेश्वर लाल, गोगुंदा एसएचओ शैतान सिंह नाथावत और बेकरिया थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुण्डावत मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि पांचों युवक दुर्घटनाग्रस्त जीप में बुरी तरह फंस गए थे। जिन तीन युवकों की मौके पर मौत हुई उनके शव बुरी तरह बिखर गए। बड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों और दो घायलों को जीप से बाहर निकाला गया। गंभीर घायल युवकों ने भी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

Share.

Leave A Reply