Date: 08/09/2024, Time:

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: दिल्ली से आकर लखनऊ में पति-पत्नी करते थे ग्राहकों से डीलिंग

0

लखनऊ 15 जुलाई। राजधानी लखनऊ के बिजनौर इलाके में 12 जुलाई को एक किडनैपिंग का मामला हुआ था जिसको पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा निकला.

दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट के रहने वाले महेंद्र कालरा अपनी पत्नी के साथ 25 जून को दिल्ली से लखनऊ के बिजनौर इलाके के एक होटल में ठहरे थे. पत्नी ने पुलिस को बताया था कि वह जॉब के सिलसिले में लखनऊ आई थी. उसकी पहचान टोनी नाम के व्यक्ति से हुई. टोनी ने जॉब दलाने का भरोसा दिया. 12 जुलाई को महिला को मीटिंग में चलने के लिए बुलाया.

वहां वो अपने पति के साथ टोनी का इंतजार कर रही थी. इसी समय कार सवार 4 युवक वहां पहुंचे. महिला के सिर पर पत्थर से वार दिया और वो घायल हो गई. उसके पति महेंद्र कालरा को भी मारा-पीटा और कार में बिठाकर लेकर चले गए. महिला ने मामले की शिकायत बिजनौर थाने में की. पुलिस को बताया कि पति को छोड़ने के लिए किडनैपर 5 लाख रुपये मांग रहे हैं. 50 हजार उसने ट्रांसफर भी कर दिए.

वहीं अगले दिन महेंद्र कालरा भी थाने आ गया. पुलिस को बताया की चार लोग उसको किडनैप कर कानपुर ले गए थे. कानपुर बस डिपो के पास चाय पीने के लिए चारों उतरे, तो वह उनकी कार से उतरकर भाग निकला और लखनऊ लौट आया. बिजनौर थाना पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार की सुबह कानपुर से गिरफ्तार किया.

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामला किडनैपिंग का नहीं, बल्कि सेक्स रैकेट से जुड़ा है. पुलिस ने कहा कि पति-पत्नी दिल्ली से आकर लखनऊ में सेक्स रैकेट चलाते थे. दोनों ऑनलाइन कस्टमर पकड़ते थे और सर्विस प्रोवाइड कराते थे.

चारों युवक भी इनके कस्टमर थे. पैसों के लेनदेन में पति-पत्नी की चारों आरोपियों से लड़ाई हो गई थी. वो अपने पैसे मांग रहे थे, लेकिन महेंद्र कालरा पैसे नहीं दे रहा था. इसलिए उन्होंने गैंग के मीडिएटर टोनी के माध्यम से महेंद्र और उनकी पत्नी को बुलवाया. पैसे मांगने लगे. जब महेंद्र पैसे नहीं दे सका, तो उसे मारा-पीटा और यहां से उठाकर ले गए.

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने महेंद्र का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए उसकी पत्नी से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. न देने पर जान से मारकर शव को गंगा नदी में फेंकने की धमकी दी जा रही थी. इस बात से घबरा कर महिला ने उनके बताए गए पेटीएम से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी आरोपी और पैसे मांग रहे थे. पुलिस आरोपियों के पास से एक कार बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा.

Share.

Leave A Reply