asd हॉस्टल के बाथरूम में मिला हिडेन कैमरा, छात्राओं को मिले धमकी भरे मैसेज; जमकर हंगामा – tazzakhabar.com
Date: 26/04/2025, Time:

हॉस्टल के बाथरूम में मिला हिडेन कैमरा, छात्राओं को मिले धमकी भरे मैसेज; जमकर हंगामा

0

जौनपुर 19 नवंबर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रावास में हिडेन कैमरे को लेकर छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा के बाद सोमवार रात में हॉस्टल में रह रही छात्राओ में डर और गुस्सा देखने को मिला. छात्राओं के हंगामे को देखकर कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. पूरा मामला सरायख्वाजा थाना के मीराबाई छात्रावास की है.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार की बीती रात एक ऐसा वाकया हुआ जिससे छात्राओं के बीच डर और आक्रोश की लहर दौड़ा दी. बाथरूम के शॉवर में छुपाए गए हिडेन कैमरे का आरोप लगाते हुए छात्राएं उग्र हो उठीं. जैसे ही यह खबर फैली, छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई. कई छात्राएं रोने लगीं, तो कुछ गुस्से से तमतमा गईं. उन्होंने बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान शॉवर में एक संदिग्ध कैमरे को देखा, जिससे उनमें असुरक्षा की भावना गहराने लगी.
इस घटना के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बेचैनी और गुस्से के सामने सारे प्रयास नाकाम साबित हुए. छात्राओं का आरोप था कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर ऐप में यह कैमरा सक्रिय दिख रहा था, जो उनकी निजता के उल्लंघन की गवाही दे रहा था. इस बीच, छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी मिले, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई.

कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल्स आ रही थीं, जिनका लोकेशन गोरखपुर से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन अब वो नंबर बंद जा रहा है. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कैमरे का कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया. इस तनावपूर्ण माहौल में एक छात्रा बेहोश हो गई. तबीयत बिगड़ने पर कुलपति ने तुरंत अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा। सोशल मीडिया पर लाइव आकर छात्राएं अपनी पीड़ा और डर को बयां कर रही थीं. उनके साथ ही छात्रों ने भी विरोध में सड़कों पर उतरकर एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया.

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई हिडेन कैमरा नहीं मिला है। छात्राओं का आरोप है कि उसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम अपना काम कर रही है। जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की तरफ से शासन को भेज दी गई है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680