Date: 08/09/2024, Time:

यूपी में 15 जून तक लू की चेतावनी जारी, 24 तक मानसून आने की संभावना

0

लखनऊ 13 जून। यूपी के कई जिले भीषण लू की चपेट में हैं। मई के बाद जून माह भी गर्मी का रिकार्ड तोड़ रहा है। 47.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर एयरपोर्ट क्षेत्र प्रदेश में सबसे गर्म रहा, तो प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में 15 जून तक लू की चेतावनी जारी की गई है। मानसून 24 जून तक आएगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले चार दिन तक भीषण गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। लू की वजह से परेशानी बढ़ सकती है।
इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा भी चलेगी। दिन और रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। 16 और 17 जून को पूर्वी तराई क्षेत्र गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हवा की दिशा में बदलाव होने से बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले चार दिन तक भीषण गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। । हीट वेव की वजह से परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवा भी चलेगी। दिन और रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी तक मानसून की रफ्तार सामान्य से धीरे है, लेकिन 20 जून तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। राजधानी समेत आसपास के जिलों में 24 जून तक झमाझम बरसात के पूर्वानुमान हैं। दरअसल, 22 जून को बारिश का पहला नक्षत्र आद्रा लगेगा। इस दौरान बरसात शुरू होने की पूरी उम्मीद रहती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आगमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा समेत आसपास के सभी जिलों में भीषण गर्मी और हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

Share.

Leave A Reply