बहराइच 08 जुलाई। सुजौली इलाके में बालिकाओं को अगवा कर उनकी पिटाई व दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित के हाथ में बने टैटू व उसके पास दो मोबाइल होने की जानकारी के बाद पुलिस आरोपित के गिरेबां तक पहुंची।
पकड़ा गया आरोपित सुजौली का ही रहने वाला है। आरोपित के मोबाइल में बच्चियाें की अश्लील फोटो व वीडियो भी पाई गई है।आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी।
एसपी राम नयन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का राजफाश करते हुए बताया कि पीड़ित बच्चियों से पूछताछ में जानकारी हुई की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक के हाथ पर दो टैटू बने हुए है और उसके पास दो मोबाइल भी है।इसके बाद सर्विलांस टीम को सक्रिय कर पूरे इलाके में टैटू वाले युवकों की तलाश शुरू कराई गई।
ये मामला बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले एक माह से देर रात मासूम बच्चियों के अपहरण और रेप की शिकायतें सामने आने लगीं. लड़कियां रात में रहस्यमयी तरीके से गायब होती थी और 10-12 घंटे बाद बरामद भी हो जाती थी. पांच दिन पहले भी इसी तरह एक बच्ची गायब हो गई. परिजनों की शिकायत पर सुजौली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
इस मामले की जांच के लिए एसओजी एवं सुजौली थाने की संयुक्त टीम बनाई गई. लड़कियों ने आरोपी का जैसा हुलिया बताया उसके आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने हैरान करने वाले खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अविनाश पांडे अब तक 4 मासूम बच्चियों को दुष्कर्म का शिकार बना चुका है. आरोपी रात के अंधेरे में चुपके से घर मे घुसकर मासूम बच्चियों को सोते समय उठा ले जाता था उसके बाद नशे की हालात में घिनौनी हरकत को अंजाम देता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी 5-10 साल की बच्चियों को ही अपना शिकार बनाता था, क्योंकि उसे लगता था ये बच्चियां किसी को कुछ नहीं बताती है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए हैं जिसमें बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी आरएन सिंह ने कहा कि पीड़िता ने आरोपी का जो हुलिया बताया था और जो जानकारी दी थी उसके आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. उसके बाद से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिसमें बच्चियों की तस्वीरें मिली हैं. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इसकी गतिविधियां सामान्य इंसान जैसी नहीं थी. ये जानबूझकर छोटी बच्चियों को ही अपना शिकार बनाता है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपित के पकड़े जाने के बाद अब ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।एसपी ने घटना का राजफाश करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले थाने के दो उपनिरीक्षक रवीन्द्र तिवारी, मार्कडेंय मिश्रा का दस हजार, स्वाट टीम को 15000,सुजौली पुलिस को 15000 व सर्विलांस टीम को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया है।