कई बार तो कुछ ऐसी अजीब चीज़ें सामने आ जाती हैं, जिन्हें देखकर आश्चर्य से आंखें फटी रह जाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग ऊंट जैसे भारी-भरकम जानवर को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं.
जब हम कोई अजीबोगरीब चीज देखते हैं पहले चौंक जाते हैं, फिर इसके बारे में सोचते हैं. इस दिलचस्प नज़ारे को देखते ही लोगों के मुंह से निकल रहा है- अरी मोरी मैय्या! शायद पहले किसी ने भी इस तरह से ऊंट को बिठाने के बारे में सोचा ही नहीं होगा. यही वजह है कि आसपास से गुजर रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ है. इसी बीच ज़रा नज़दीक से आप देखते हैं, तो आपको उन दोनों के बीच में एक ऊंट भी बैठा हुआ नज़र आता है. इतने भारी-भरकम ऊंट को इस तरह से बाइक पर एडजस्ट होकर बैठा देखकर आसपास से गुजर रहे लोग हक्के-बक्के रह गए. ऊंट को बांधकर बाइक पर बिठाया गया है क्योंकि वैसे तो खड़े रहकर भी वो इससे काफी ऊंचा रहता.
यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह नजारा भारत का नहीं लगता है। क्योंकि क्लिप में आसपास लगे फ्लेक्स बोर्ड में उर्दू या अरबी भाषा में लिखा हुआ है। खैर, इस क्लिप में दो बंदे ऊंट को बाइक पर ले जा रहे है। बाइक का पिछला टायर पर पड़ रहे लोड से दो-पहिया हिलती हुई भी नजर आती है।
बंदों ने ऊंट के दोनों पैरों को रस्सी से बांधा हुआ है। बताते चले कि ऊंट वजन 100 किलो के ऊपर होता है। ऐसे में इस प्रकार उसे बाइक से ले जाना। न सिर्फ उस बेजुबान जानवर के लिए खतरनाक है। बल्कि बाइक चला रहे शख्स और ऊंट को पीछे पकड़कर बैठे बंदे के लिए भी यह खतरनाक साबित हो सकता है।