नई दिल्ली 29 अक्टूबर। जीमेल आईडी आपके हर जरूरी डॉक्यूमेंट, बैंकिंग या किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने में लगती ही है. बिना जीमेल आईडी डाले आप किसी ऐप्लीकेशन फॉर्म या वेबसाइट पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में जीमले पर कई ऐसे पर्सनल मेल आते हैं जिसे कोई हैकर पढ़ ले तो आपको बर्बाद कर सकता है. लेकिन ये आपके साथ नहीं होगा अगर आप यहां नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देंगे और फॉलो करेंगे. हम आपको बताएंगे कि आप अपना जीमले अकाउंट कैसे सिक्योर कर सकते हैं, कैसे पचा कर सकते हैं कि आपके मेल कोई औऔर तो नहीं पढ़ रहा, इसके अलावा आप इस परेशानी को खुद भी ठीक कर सकते हैं.
Gmail की प्राइवेसी सेटिंग को इस प्रकार करें
आप अपने जीमेल की प्राइवेसी को और भी अधिक सुरक्षित व मजबूत कर सकते हैं. इसमें सेटिंग करने से पहले आप अपने फोन में क्रोम ऐप ओपन कर लें. क्रोम ऐप ओपन करने के बाद यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. तत्पश्चात सेटिंग्स में थोड़ा नीचे देखने पर आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा.
प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन में आपको फोन एस ए सिक्योरिटी की का ऑप्शन मिलेगा. वहीं फोन एस ए सिक्योरिटी की के ऑप्शन को क्लिक करने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
इसमें सबसे पहले डिवाइस और दूसरे नंबर पर लिंक्ड डिवाइस दिखाई देगी. सबसे अंत में ब्ल बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन मिल जाएगा. इस ऑपश्न पर क्लिक करने पर आपका काम हो जाएगा.
इस सेटिंग को करने के बाद यदि किसी को आपका पासवर्ड पता भी होगा तो वो लॉगिन नहीं कर सकेगा. यह तब तक चलेगा जब तक कि आप अपना फोन खुद उस डिवाइस के पास नहीं लेर जाएंगे.
वहीं कोई आपकी आईडी का गलत प्रयोग करने के बारे में सोचेगा तो उसे लॉगिन करने के लिए क्यूआर कोड की आवश्यकता पड़ेगी.
चेक करने के बाद इस तरह ठीक करें जीमेल
चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और सर्चबार में Have i been Pwned लिखने के बाद सर्च करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. फिर अपना ईमेल आईडी भरे, ईमेल आईडी भरने के बाद Pwned का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. यदि आपकी आईडी का डेटा किसी अनभिज्ञ डिवाइस में आईडी लॉगिन शो करता दिख रहा है तो उसे वहा से हटा दें. इसके बाद अपनी मेल आईडी का पासवर्ड बदल दें और नया स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर दें.