शामली 09 सितंबर। हिस्ट्रीशीटर होटल मालिक गुड्डन हत्याकांड़ का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया है। एसपी राम सेवक गौतम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हत्याकांड़ में शामिल गुड्डन के दो पुत्र समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुड्डन के दोनों बेटों ने ही मेरठ के दो शार्प शूटरों को 10 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई थी।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि शहर के शिव विहार कालोनी निवासी शिवकुमार उर्फ गुड्डन कांबोज की एक सितंबर की सुबह कैराना रोड स्थित नहर पटरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के राजफाश के लिए पांच टीमों का भी गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि शामली कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने इस घटना का राजफाश करते हुए गुड्डन कांबोज के दो पुत्रों सोनू उर्फ शोभित, मोहित पुत्रगण शिवकुमार उर्फ गुड्डन कांबोज निवासी शिव विहार, शूटर जयवीर पुत्र राजपाल उसके भतीजे शूटर आशू उर्फ सौरभ पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण निवासी गांव बटावली थाना बहसूमा जनपद मेरठ, राहुल शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी गली नंबर चार मोहल्ला रेलपार शामली व ओमबीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव कसेरवां कलां शामली हाल निवासी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि शनिवार रात पुलिस शूटर जयवीर को लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कराने के लिए लेकर गई थी। इस दौरान सिंभालका बाईपास पुल पर पहुंची थी तभी जयवीर ने उप निरीक्षक पवन कुमार की सरकारी पिस्टल छीन ली तथा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एक पिस्टल, तमंचा, खोखा तथा उप निरीक्षक से छीनी गयी सरकारी पिस्टल भी बरामद की। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई। बाइक भी बरामद करली। डीआईजी सहारनपुर ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गुड्डन के गिरफ्तार बेटे सोनू और मोहित ने उन्हें गुड्डन को मारने के लिए 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी। गुड्डन ने अपनी दूसरी पत्नी के नाम करीब तीन करोड़ की प्रॉपर्टी हाल ही में की थी। जबकि आए दिन दोनों बेटों और अपनी पहली पत्नी के साथ झगड़ा करता था। जिसके कारण दोनों बेटों ने ही हत्याकाँड का षडयंत्र रचा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वैसे तो वे पिछले काफी समय से गुड्डन की हत्या की फिराक में थे। मगर उन्होंने शार्प शूटर जयवीर को कुछ दिन पूर्व ही हत्या की सुपारी दी थी। पांच हजार रुपये एडवांस दिए गए थे जबकि बाकी रुपये काम हो जाने के बाद देने की बात तय की गई थी। शार्प शूटर हत्या से एक दिन पहले यानी 31 अगस्त को शामली आ गए। शामली में दोनों बेटों ने रेलपार कालोनी के रहने वाले अपने दोस्त आरोपी राहुल शर्मा के यहां पर दोनों शार्प शूटरों को रुकवाया। सुबह करीब 5 बजे दोनों शार्प शूटर चादर ओढ़कर पूर्वी यमुना नहर के पास गए, जहां पर दोनों ने गोली मारकर गुड्डन की हत्या कर दी और मेरठ फरार हो गए।
हत्या करने के लिए मृतक के बेटे सोनू कांबोज ने शार्प शूटर जयवीर को अपनी लाइसेंसी पिस्टल और गोलियां दी थी जबकि दूसरा शार्प शूटर मेरठ से ही तमंचा लेकर पहुंचा था। लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया।
टीम को किया जाएगा पुरुस्कृत
एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने में कोतवाली प्रभारी समपाल अत्री और अन्य टीमों का पूरा सहयोग रहा। जल्द ही टीम को इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा।