Date: 22/12/2024, Time:

अश्लील कंटेंट पर सरकार का चला चाबुक, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

0

नई दिल्ली 14 मार्च। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक किया है। इन सभी पर अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप है।

सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे थे। जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ये इन प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लील और वल्गर कंटेंट को प्रचार न किया जाए. इसलिए 12 मार्च, 2024 को अश्लील कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को हटा दिया गया है.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक
Dreams Films
Voovi
Yessma
Uncut Adda
Tri Flicks
X Prime
Neon X VIP
Besharams
Hunters
Rabbit
Xtramood
Nuefliks
MoodX
Mojflix
Hot Shots VIP
Fugi
Chikooflix
Prime Play

Share.

Leave A Reply