asd गोरखपुर की पहली महिला पायलट की मुंबई में मौत, बॉयफ्रेंड से तंग आकर किया था सुसाइड – tazzakhabar.com
Date: 24/04/2025, Time:

गोरखपुर की पहली महिला पायलट की मुंबई में मौत, बॉयफ्रेंड से तंग आकर किया था सुसाइड

0

मुंबई 28 नवंबर। मुंबई के फ्लैट में गोरखपुर की रहने वाली पायलट सृष्टि तुली के शव मिलने की पुलिस की कहानी पर उसके परिवार वालों को विश्वास नहीं हो रहा है. सृष्टि के चाचा विवेक तुली का कहना है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसकी हत्या की गई है. वो बहुत ही स्ट्रांग लड़की थी. पायलट की ट्रेनिंग में भी मानसिक रूप से ट्रेंड किया जाता है. इतनी स्ट्रांग लड़की कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. लड़की के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को 26 नवंबर को अरेस्ट किया था।

चाचा विवेक तुली ने बताया कि सृष्टि के दोस्त आदित्य पंडित ने भी ट्रेनिंग ली थी. इनके साथ एक और युवती थी. वो पायलट बन गई थी और मुंबई में रहती थी. घटना होने के पहले तीनों साथ थे. हंसी-खुशी बातें हो रही थीं. उसके बाद बेटी अपने फ्लैट में चली गई. आखिर इस 15-20 मिनट में ऐसा क्या हुआ जो सृष्टि ने आत्महत्या कर ली. क्योंकि, इसके पहले तो सबकुछ ठीक था. ये हत्या है. गिरफ्तार आदित्य पंडित से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए.

सृष्टि के चाचा बताते हैं कि एयर इंडिया में पायलट बनने का सृष्टि का सपना बचपन से था जो उसने हासिल किया. जिस आदित्य को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था. सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह खुद भी पायलट बनने की तैयारी कर रहा था और सार्वजनिक रूप से भी सृष्टि पर गुस्सा करना और चिल्लाना उसकी आदत बन गई थी. इस घटना से आदित्य का चेहरा बेनकाब हुआ है.

हालांकि सृष्टि का कमरा जब खोला गया और वह संदिग्ध हालत में मिली तो आदित्य ही उसे मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मुंबई की पवई पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है. आदित्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. सृष्टि का फोन भी जांच के लिए लैब भेजा गया है.

सृष्टि एक सैनिक परिवार की बेटी थी. उनके दादाजी आर्मी में थे जो वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे. 25 वर्षीय एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की मुंबई के अंधेरी स्थित मरोल इलाके में रहती थी.

बता दें कि सृष्टि का शव संदिग्ध हालात में उसके फ्लैट में मिला था. उसकी मौत का मामला खुदकुशी और आत्महत्या के बीच उलझ गया है. मुंबई पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है. लेकिन, सृष्टि के परिवार वालों का आरोप है कि आदित्य ने उसे मारा है. फिलहाल सृष्टि की मौत से परिवार ही नहीं गोरखपुर और सगे संबंधियों में भी गम का माहौल है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680