देवबंद, 10 फरवरी। गूगल मैप पर गलत जानकारी के चलते एक कार गेहूं के खेत में घुस गई। इसके बाद मददगार ही कार लेकर फरार हो गए। हालांकि अगले दिन सुबह कार घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर पुलिस ने बरामद कर ली। चार दिन तक मामले को संदिग्ध बताने के बाद आखिरकार पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज पांच फरवरी को साथी नौशाद के साथ कार से शामली जा रहा था। नौशाद के मुताबिक उसे मुजफ्फरनगर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर अपने परिचित लियाकत से मिलना था। इसके चलते वह रात नौ बजे वहां पहुंच गए, लेकिन लियाकत ने उसे शामली-करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर चलने को बोला और अपनी लोकेशन भेज दी।
फिरोज के मुताबिक गूगल मैप की लोकेशन के सहारे चलते-चलते वह गलत रास्ते पर आ गया, रास्ता भटकने के बाद वह वापस हाईवे पर लौटने के लिए कार बैक करने लगा, इस दौरान गांव जड़ौदा जट्ट मोड़ स्थित गेहूं के खेत में कार उतरकर फंस गई। देर रात करीब दो बजे उसने आ रहे बाइक सवार दो युवकों से मदद मांगी। युवकों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक कार लेकर फरार हो गया, जबकि अन्य साथी बाइक से उसके साथ ही फरार हो गए।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि कार अगले दिन ही घटनास्थल के पास खड़ी मिल गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लूट की कहानी बताने वाले कार को गबन करना चाह रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।