Date: 22/12/2024, Time:

गूगल ने लॉन्च किया नया एआई टूल Whisk, बिना प्रॉम्प्ट ही बना देगा मनचाही इमेज

0

नई दिल्ली 19 दिसंबर। गूगल ने अपने एआई टूल Whisk को पेश किया है जो कि क्रिएटिविटी को एक नए आयाम पर पहुंचाने वाला है। आमतौर पर हम किसी एआई टूल से फोटो बनवाने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देते हैं लेकिन Whisk के साथ यह खत्म हो गया है यानी Whisk के जरिए आप बिना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के ही फोटो बनवा सकते हैं।

पारंपरिक इमेज जनरेशन टूल्स के विपरीत, जो मुख्य रूप से विस्तृत टेक्स्ट विवरण पर निर्भर होते हैं, व्हिस्क यूजर्स को फोटो जनरेट करने के लिए ड्रैग एंड ड्रॉप का विकल्प देता है। इसमें यूजर्स किसी फोटो को विषय, सीन और स्टाइल के रूप में जोड़ सकते हैं और इन्हें रिमिक्स कर नए और अनोखे विजुअल्स बना सकते हैं।

गूगल के अनुसार यह प्रक्रिया Gemini मॉडल द्वारा संचालित है। यह मॉडल अपलोड की गई तस्वीरों के आधार पर स्वचालित रूप से एक विस्तृत कैप्शन तैयार करता है। इस कैप्शन को फिर गूगल के नवीनतम इमेज जनरेशन मॉडल, Imagen 3 में डाला जाता है। व्हिस्क किसी विषय की विशिष्ट प्रतिकृति बनाने के बजाय उसके सार को कैप्चर करता है, जिससे यूजर्स नई और रचनात्मक संभावनाओं को खोज सकते हैं।

गूगल ने इसे एक “रैपिड विजुअल एक्सप्लोरेशन” टूल के रूप में वर्णित किया है। यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो जल्दी और लचीले तरीके से कई विजुअल कॉन्सेप्ट्स बनाना और संशोधित करना चाहते हैं।
व्हिस्क को पारंपरिक इमेज एडिटर के रूप में उपयोग करने के लिए नहीं है। यह उन क्रिएटिव यूजर्स के लिए एक मंच है, जो विचारों का प्रयोग करना चाहते हैं। इसका उपयोग डिजिटल प्लश टॉयज, स्टिकर, या अन्य रचनात्मक डिजाइनों को बनाने के लिए किया जा सकता है। फिलहाल अमेरिका के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share.

Leave A Reply