Date: 23/12/2024, Time:

Google फ्री में दे रहा 30 GB क्लाउड स्टोरेज, अब डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं!

0

नई दिल्ली 12 सितंबर। Google ने भारत में Google One Lite प्लान को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत यूजर्स अब 30 GB अतरिक्त स्टोरेज का मजा ले सकते हैं. खास बात ये है कि यूजर्स इसका फायदा फ्री में उठा सकते हैं. फिलहाल चुनिंदा यूजर्स को बी गूगल वन का नया Lite प्लान दिखाया जा रहा है और अभी ट्रायल के तौर पर इसका एक्सेस फ्री दिया जा रहा है. गूगल वन के बेसिक प्लान में यूजर्स को 100 GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. इसे अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसका बेसिक प्लान 130 रुपये का है. लेकिन नए लाइट प्लान की कीमत आधे से भी कम रखी गई है.

गूगल की ओर से नया लाइट प्लान एक महीने के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर ऑफर किया जा रहा है. अगर आप चाहें तो पहले महीने के लिए बेसिक प्लान भी फ्री में एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, अगले महीने से प्लान की कीमत का भुगतान करना पड़ेगा. जल्दी ही ये प्लान जल्द ही सभी को दिखने लगेंगे. हालांकि, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

अगर नए लाइट प्लान की बात करें तो इसका मंथली प्लान 59 रुपये का रखा गया है. इसमें 30 GB स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है. ये प्लान उन लोगों के लिए फायदे का सौदा है, जिनका 15 GB फ्री स्टोरेज फुल हो चुका है और उन्हें बेसिक प्लान के लिए खर्च नहीं करना है. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्लान जल्द ही सभी को दिखने लगेंगे, जो अभी सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ टेस्ट किया जा रहा है.

Share.

Leave A Reply