Date: 22/12/2024, Time:

गूगल क्रोम हो गया अब और पावरफुल, एक साथ मिले कई सारे फीचर्स

0

नई दिल्ली 03 अगस्त। यदि आप गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Chrome के लिए गूगल ने एक साथ कई सारे फीचर्स जारी किए हैं। Chrome के लिए तीन AI फीचर्स जारी किए गए हैं जिसके बाद क्रोम अब पहले के मुकाबले और भी पावरफुल हो गया है।

Chrome में Gemini का सपोर्ट पहले से ही था लेकिन यह सिर्फ वर्कस्पेस के लिए था और अब कंपनी ने इसे सभी के लिए जारी कर दिया है यानी अब आप भी क्रोम ब्राउजर में सीधे जेमिनी एआई को इस्तेमाल कर सकते हैं। जेमिनी के अलावा Chrome में गूगल लेंस और AI सपोर्ट के साथ ब्राउजर हिस्ट्री का अपडेट भी जारी किया गया है।

गूगल ने Chrome के इन फीचर्स के बारे में अपने ब्लॉग में जानकारी दी है। Chrome में जेमिनी का सपोर्ट मिलने के बाद आप किसी वीडियो के लाइव एआई जेनरेटेड कैप्शन देख सकते हैं। यूजर्स को अब किसी वीडियो में रियल टाइम एआई कैप्शन मिलेगा।

गूगल लेंस का सपोर्ट क्रोम को मिलने के बाद किसी फोटो के बारे में सर्च के लिए यूजर्स को सिर्फ विजुअल लुकअप पर क्लिक करना होगा। यह काफी हद तक सर्किल टू सर्च की तरह ही काम करता है। अब आप अपनी स्क्रीन के किसी भी हिस्से को सेलेक्ट करके गूगल लेंस की मदद से उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह पहले एंड्रॉयड फोन में पहले से था, लेकिन क्रोम के लिए इसे अब रिलीज किया गया है।

इसके अलावा एक टैब कंपेयर फीचर भी आया है जो कि एक शॉपिंग टूल है। यह टूल शॉपिंग को आसान बनाता है और किसी प्रोडक्ट के बारे में एआई की मदद से जानकारी उपलब्ध कराता है। यह किसी प्रोडक्ट की कीमत से लेकर फीचर्स और रेटिंग भी बता सकता है।

Share.

Leave A Reply