Date: 22/12/2024, Time:

जीमेल यूजर्स को मिलता है यह कमाल का फीचर, कुछ ही सेकेंड में दूर कर देता है समस्या

0

नई दिल्ली 26 अगस्त। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह की सुविधाएं देता है। अगर आप ऑफिस का काम करते हैं तो जीमेल का इस्तेमाल करते होंगे। इस दौरान जीमेल का यूज कई बार होता है। इसके अलावा अगर बिजनेस की कोई प्रजेंटेशन लेनी है तो वो भी ईमेल पर आती है। जीमेल का इस्तेमाल लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है।

जीमेल के बिना कई सारे काम बीच में ही अटक जाएंगे। यही वजह है कि जीमेल में लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। ऐसे ही एक फीचर के बारे में यहां पर बता रहे हैं, ताकि आपका काम आसान हो जाए और जीमेल की इस सुविधा के जरिए अगर ईमेल में कोई गलती हो जाए तो उसे आसानी से सुधार सकते हैं।

अगर आप जीमेल में किसी को गलती से ईमेल भेज देते हैं तो इसे अनसेंड किया जा सकता है। इस समस्या को एक आसान सी ट्रिक के जरिए ठीक कर सकते हैं। जीमेल में एक कमाल का फीचर मिलता है, इस फीचर को अनडू के नाम से जानते हैं। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होता है, आगे जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस।

फीचर का लाभ लेने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस
जीमेल में अगर गलती से किसी को ईमेल भेज दिया है तो इसके लिए सबसे पहले जीमेल खोलना होगा।
इसके बाद जीमेल की प्रोफाइल पर क्लिक करें और सेटिंग में जाना है।
फिर ‘सी ऑल सेटिंग’ पर टैप करना है।
ऐसा करने के बाद अनडू सेंड के विकल्प पर अपने हिसाब से समय का चुनाव करें।
ईमेल अनडू सेंड फीचर में 5 से लेकर 30 सेकेंड के विकल्प मिलते हैं। किसी एक ऑप्शन को चुनकर उस पर क्लिक करना है और सबमिट करना है।
उदाहरण के लिए अगर आपने 30 सेकेंड का विकल्प चुना तो समय पूरा होने के बाद ईमेल को अनडू सेंड नहीं कर पाएंगे।

जीमेल में मिलता है यह खास फीचर
आजकल ऑफिस से लेकर बिजनेस तक के कई काम जीमेल पर होते हैं। ऐसे में जीमेल में कई सारे धांसू फीचर्स मिलते हैं। अगर आप किसी ईमेल को अनडू करना चाहते हैं तो और ईमेल अनसेंड कर देते हैं। ऐसे में यूजर्स को उस ईमेल को एडिट करने का विकल्प मिलता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स उस ईमेल में कुछ जोड़ सकते हैं या फिर कुछ हटा भी सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पेड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर हैं तो आपको जेमिनी एआई का फायदा भी मिल सकता है। इसमें जेमिनी एआई ईमेल को एडिट और राइट कर सकता है।

Share.

Leave A Reply