बाराबंकी 05 मार्च। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बंकी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय असेनी का है। जहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय की शिक्षिकाएं खड़े होकर बच्चों से झाड़ू लगवाती दिख रही हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं न कि झाड़ू लगाने के लिए भेजते हैं।
वहीं इस बारे में जब बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। बाराबंकी के सरकारी स्कूलों में आए दिन बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले सामने आते रहते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सख्त कार्रवाई की बात कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते ही सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का सरकारी स्कूलों से विश्वास कम होता जा रहा है और वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए निजी स्कूलों में भेजते नजर आ रहे हैं।
यह कार्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन है। कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी भी प्रकार का काम कराने पर प्रतिबंध लगा रखा है। सरकार प्रत्येक स्कूल में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए बजट जारी करती है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।