चौधरी मुख्तार राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज दौराला की 104 में से 78 को फेल कर दिए जाने से नाराज छात्रों ने प्रधानाचार्य सचिव प्राविधिक शिक्षा से कॉपियों की दोबारा जांच कराने के लिए पत्र लिखा है। इनका कहना है कि कॉपियों की जांच में घपला हुआ है। अगर उन्हें प्रमोट नहीं किया गया तो वो कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या कर लेंगी। पूर्व में भी यह राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज यहां के कुछ कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष उत्पन्न होता रहा है। इसमें शिक्षा मंत्री द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।
जो भी हो संबंधित मंत्रालय को अपने किसी उच्चाधिकारी से इस प्रकरण और कॉलेज की कार्यप्रणाली की गोपनीय जांच करानी चाहिए। क्योंकि 104 में से 78 का फेल होना सामान्य बात नहीं कही जा सकती वो भी इस स्थिति में जब मंत्री द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। मेरा मानना है कि बेटियों के हित में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को जल्द से जल्द जांच कराकर कार्रवाई करते हुए पीड़ित छात्राओं का अगली क्लास में प्रमोट किया जाए और उन्हें न्याय का विश्वास दिलाया जाए। कोई भी कॉलेज का कितना बड़ा व्यक्ति ना हो उनके संग अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। क्योंकि अगर अब तक जो देखने को मिल रहा है और जिस प्रकार से कोटा या अन्य स्थानों पर छात्र-छात्राएं मौत को गले लगाने को तैयार हो जाते हैं उसे देखते हुए इस बारे में जांच कराकर निर्णय लेने में देर नहीं की जानी चाहिए क्येांकि वैसे भी यह बच्चियों के भविष्य का मामला है और सरकार से लेकर अफसर तक यह कहते नहीं थक रहे हैं कि बेटी पढ़ेगी तो मिलेगी कामयाबी।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज दौराला की छात्राओं को जल्द किया जाए प्रमोट
0
Share.