Date: 24/12/2024, Time:

सड़क पर पड़ा कूड़ा भ्रष्टाचार आदि नए नगरायुक्त के लिए हैं चेतावनी, इन्हें रोकने का चैलेंज को कितना पूरा कर पाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा

0

बिजली मिले ना मिले हर चौराहा और सड़क पर कूड़े के ढेर और गंदगी जरूर मिल जाएगी। इससे मुक्ति दिलाने वाले विभाग के मुखिया नए नगरायुक्त सौरभ गंगवार चार्ज संभालने के बाद से कई दावे किए हैं। भगवान करे उनका हर शब्द सत्य और साकार हो जाए। जिससे नागरिकों को यह बिन बुलाई समस्याएं जलभराव गडढों से छुटकारा मिल सकता है। बीते दिनों नगरायुक्त शंकर नगर स्थित एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुचे तो यहां उन्हें ऑपरेशन थिएटरपर ताला लगा मिला। ऐसा नगर निगम के तमाम विभागों में पूर्व में मिलता रहा है। आगे क्या होगा यह वक्त ही बताएगा। दूसरी तरफ नए नगरायुक्त द्वारा तेल चोरी का खेल रोकने के लिए दिल्ली रोड सुरजकूंड और कंकरखेड़ा के 266 वाहनों में जीपीसी लगवाई गई है। मगर नगरायुक्त जी ग्रामीण कहावत जब आदमी पायजामा सिलवाता है तो मूतने का रास्ता रखता भी है आपको इस कहावत को तेल चोरी रोकने में कवायद करनी होगी तभी शहर में गंदगी और कूड़े के ढेर से छुटकारा मिल सकता है। जब पूरा तेल खर्च होगा तो कूड़ा भी उठेगा वरना सबकुछ चल ही रहा है। कुछ लोगों का यह कथन भी सही है कि अदालत और सरकार के आदेश के बावजूद कूड़ा लेकर जाने वाले वाहन कई बीमारियों को तो न्यौता देते हैं। इनसे गिरने वाली गंदगी से बचने के चक्कर में नागरिक दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। आपके द्वारा प्रयास शुरू किए गए हैं तो इसे एक अच्छी पहल भी कह सकते हैं मगर इसका लाभ आम आदमी को तभी मिल पाएगा जब जोंक की तरफ विभाग को चाट रहे कुछ लोगों और रिश्वतखोरी से संबंध मामलों में लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से भुगतान से पहले सरकारी नियमों का पालन कराया जाएगा तो काफी समस्याएं हल हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको खुद भी पूर्व गणेश शंकर त्रिपाठी डीके सिंह शैलेंद्र चौधरी के समान आकस्मिक निरीक्षण करने की परंपरा को कायम रखना होगा। फिर भी इन शुभकामनाओं के साथ कि आप अपने उददेश्यों में सफल हो यह कहा जा सकता है कि आपकी नई नियुक्ति एक चेतावनी भी है और चैलेंज भी यह समय बताएगा कि आप इस पर कितना खरा उतरते हैं और नागरिकों को कितनी सुविधाएं उपलब्ध करा पाते हैं तथा पीएम के स्वच्छता अभियान में आपका कितना योगदान रहेगा।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply