दुबई, 14 अप्रैल। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खेल की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को यह जानकारी दी।
2000 से 2005 तक टीम इंडिया की अगुआई करने वाले गांगुली को पहली बार 2021 में समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। राष्ट्रीय टीम में गांगुली के साथी रहे लक्ष्मण को भी फिर पैनल के सदस्यों में चुना गया है।
52 वर्षीय गांगुली ने अनिल कुंबले की जगह पद संभाला था जिन्होंने तीन साल के अधिकतम तीन कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया था। गांगुली और लक्ष्मण के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हामिद हसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और वनडे कप्तान तेंबा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को समिति में नियुक्त किया गया था।
वनडे में एक गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश
मालूम हो कि गांगुली की अध्यक्षता वाली इस समिति ने वनडे क्रिकेट में एक गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश की है। वनडे में लंबे समय से दो नई गेंद का नियम लागू है। इस सिफारिश को आईसीसी के निदेशक बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए जिसके बाद ही इसे संशोधित खेल शर्तों में शामिल किया जाएगा। आईसीसी बोर्ड रविवार को जिम्बाब्वे के हरारे में इस मुद्दे पर चर्चा कर सकता है। अभी वनडे में दो नई सफेद कूकाबुरा गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। गेंदबाजों द्वारा प्रत्येक छोर से अलग-अलग नई गेंदों का इस्तेमाल करने के कारण गेंद सख्त बनी रहती है जिससे बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का फायदा मिलता है।