Date: 10/12/2024, Time:

गोरखपुर में महिला सिपाही समेत चार गिरफ्तार, मोबाइल में मिले पुलिस भर्ती के 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड

0

गोरखपुर 23 अगस्त। कठोर दंड और जुर्माने की घोषणा के बाद भी यूपी पुलिस की भर्ती में धंधेबाज फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू हो रही पुलिस भर्ती की परीक्षा से पहले गोरखपुर से एक महिला सिपाही को यूपी एसटीएफ  ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं. वह मूल रूप से गोरखपुर जिले के बांसगांव की रहने वाली है. एसटीएफ ने उसे उसके घर से ही पकड़ा है. साथ ही तीन और युवकों को भी एसटीएफ यहां से उठाकर ले गई है. आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.

जिस महिला सिपाही को एसटीएफ ने उठाया है, उसकी तैनाती श्रावस्ती जनपद में है. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम महिला और पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है लेकिन, सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. अंदर खाने से यह खबर छनकर आ रही है महिला सिपाही के तार सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को पास करने के लिए दिल्ली में बैठे हुए कुछ धंधेबाज से जुड़े हुए हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा यूपी में कुल 5 दिनों तक चलनी है, जिसमें पेपर लीक होने से लेकर अभ्यर्थियों की जगह दूसरे को बैठकर परीक्षा दिलाए जाने की जो साजिश, धंधेबाज रचते हैं, उसका पर्दाफाश करने में एसटीएफ जुटी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस पर कड़ी निगरानी बरतने का निर्देश दिया है और कठोर सजा से लेकर जुर्माने की भी बात कही है. बावजूद इसके मामले सामने निकल कर आ रहे हैं

बताया जा रहा है कि बांसगांव पुलिस को गुरुवार की सुबह यह सूचना मिली थी कि श्रावस्ती में तैनात महिला कांस्टेबल के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं. यह लोग पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के उद्देश्य से यहां पर आए हुए हैं. उन्हें पास करने का भरोसा भी दिया जा रहा है. जिसके बदले अभ्यर्थियों से रुपए मांगे जा रहे हैं.

इस बात की जानकारी जब एसटीएफ और जिले के अफसरों को हुई तो इसको गंभीरता से लेते हुए मौके पर छापेमारी की गई, जिसमें महिला समेत चार लोग पकड़े गए. पकड़े गए लोगों से एसटीएफ यूनिट से जुड़े लोगों ने जब पूछता शुरू की तो पता चला कि एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला है, वह अभ्यर्थियों से रुपए लेने गोरखपुर आया था.

पकड़ी गई  महिला सिपाही का नाम पिंकी सोनकर है. हिरासत में लिए गए दिल्ली के युवक का नाम देव प्रताप सिंह है. पीलीभीत के गांधीनगर में संजीव से शादी हुई है. दो बच्चे सूर्या 5 साल लड्डू 1 वर्ष का है. पकड़े गए युवकों में एक ड्राइवर और दूसरा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी है. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ ने चारों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है. वहीं महिला सिपाही के मोबाइन में जिन पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं, उन्हें वह अपना रिश्तेदार बता रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के मामले में लखनऊ में FIR भी दर्ज की गई है.

Share.

Leave A Reply