Date: 28/12/2024, Time:

कुछ के लिए वरदान है कांवड़ मेला तो कई के लिए परेशानी का कारण

0

हर वर्ष सावन माह में शिवरात्रि पर्व पर गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के कारण भले ही कितनी ही समस्याएं इनके होकर निकलने वाले मार्गों के पास रहने वालों को होती हो लेकिन हजारों की तादात में उन लोगों के लिए भी भोजन की व्यवस्था हो जाती है जो पूरे साल किसी ना किसी कारण से अपने लिए भोजन नहीं जुटा पाते हैं। क्यांेकि इस अवसर पर हरिद्वार से लेकर तमाम उन स्थानों जहां से कांवड़िये निकलते हैं बड़े बड़े शिविर सेवा के लिए लगाए जाते हैं जिनमें इलाज और सुविधाओं के साथ भरपेट भोजन और खाद्य सामग्री परोसी जाती है। उसके लिए अगले वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा। एक किसान की दो बेटी थी। वो किसान परिवार में ब्याही बेटी के घर गया तो वो बोली पिताजी दुआ करो बारिश खूब हो जिससे अन्न खूब हो। जब दूसरी वो कुम्हार के घर गयाा तो उसने कहा कि पिताजी बड़ा कठिन समय चल रहा है दुआ करो खूब गर्मी पड़े जो बर्तन हमने बनाएं वो सूख और बिक जाएं। वो ही स्थिति कांवड़ यात्रा को लेकर होने वाली है। व्यवस्थाओं के नाम पर नागरिकों को घरों को बिना किसी आदेश के बंद कर दिया जाता है क्योंकि रास्ते अवरूद्ध हो जाते हैं और ऐसे कॉलोनियों के लोग यह कहते हैं कि चलों कांवड़ यात्रा निपटी अब राहत मिली। उसी प्रकार जिनके भोजन की व्यवस्था कांवड़ मेले के दौरान होती है वो यही प्रार्थना करते हैं कि जल्दी दूसरा कांवड़ मेला लगे तो भरपेट रोटी मिले।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply