नई दिल्ली 24 अप्रैल। सराय काले खां नमो भारत स्टेशन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण पूरा हो गया है। दरअसल, जिस फुट ओवरब्रिज (FOB) का पिछले दो सालों से काम चल रहा था, उसे बुधवार को पूरा कर लिया गया है। इसकी वजह से पिछले दो सालों से यातायात बाधित हो रहा था, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हो रही थी। दो साल बाद अब यात्री इस रास्ते पर सफर कर सकते हैं, क्योंकि सड़क को पूरी तरह से चालू करने के लिए बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है। यात्री अब निजामुद्दीन स्टेशन और सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन के बीच बिना रुके यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली में सफर को आसान बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी में से एक निजामुद्दीन स्टेशन और सराय काले खां RRTS स्टेशन के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए FOB को खोल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक नया टार ब्लैकटॉप लगाकर सड़क की सतह को एडवांस किया गया है, जिससे सड़क का जीवन चक्र बढ़ जाएगा। इसी के साथ सराय काले खां एरिया में जाम को देखते हुए इस पहल से आवाजाही में काफी आसानी होने और सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस ब्रिज के शुरू होने से नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और मध्य दिल्ली के इलाकों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। दरअसल, सराय काले खां नमो भारत स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है। इसी वजह से सुरक्षित और सुविधाजनक पैदल रास्ता तय करने के लिए एक इस ब्रिज की जरूरत थी।
इसके अलावा, अधिकारियों ने ये भी बताया कि ‘RRTS स्टेशन के आगे का हिस्सा और छत के फिनिशिंग का काम अभी चल रहा है। स्टेशन पर 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट हैं, जो कॉनकोर्स को प्लेटफॉर्म स्तर से जोड़ती हैं। इनका भी काम पूरा किया जा चुका है, संचालन के लिए तैयार हैं।