asd स्टील स्क्रेप की आड़ में पांच क्विंटल 14 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद – tazzakhabar.com
Date: 15/03/2025, Time:

स्टील स्क्रेप की आड़ में पांच क्विंटल 14 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

0

हनुमानगढ़ 08 फरवरी। जिले की संगरिया क्षेत्र में स्टील स्क्रेप की आड़ लेकर एक ट्रक को राज्य में प्रतिबंधित डोडा पोस्त की तस्करी करते पुलिस ने पकड़ा है। जिसकी पोस्त सहित एक करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है। आरोपियों ने पूरे ट्रक को स्क्रेप से भर रखा था। जिसके ऊपर तिरपाल के नीचे 26 थैले पोस्त के छिपाकर रखे हुए थे। 24 थैलों में बीस-बीस किलोग्राम एवं दो थैलों में 17 -17 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भरती की हुई थी। प्रथम दृष्ट्या जानकारी में आया है कि आरोपियों को जोधपुर के पास किसी व्यक्ति ने यह पोस्त रखवाया था। जिसे पंजाब में डिलीवर करना था। वह व्यक्ति उन्हें ट्रक गंतव्य तक पहुंचने के बाद डिलीवरी लेने के लिए आने वाले के पास पहुंचाने की खातिर दिशा-निर्देश दे रहा था। हालांकि वे लोग जगह के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए हैं फिर भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई लक्ष्मणसिंह की टीम रतनपुरा डीटीओ चैकपोस्ट पर मंगलवार शाम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान पंजाब की ओर जा रहे पंजाब नंबर ट्रक को वहां रोकने की बजाय नाकाबंदी तोडकऱ ट्रक चालक आगे की ओर भगाकर ले गया। पुलिया के पास पीछा करते पुलिस टीम ने उसे पकड़ा। ट्रक चालक से गहन पूछताछ एवं जांच करने पर पांच क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुई। ट्रक चालक सहित उसके साथी गांव खानछाबड़ी पुलिस थाना गोंदवाला जिला तरनतारन (पंजाब) निवासी शमशेरसिंह (30) पुत्र मुख्तयारसिंह एवं जगतारसिंह उर्फ अवतारसिंह (45) पुत्र सकतारसिंह जटसिख के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी पुलिस थाना टिब्बी फूलचंद शर्मा तफतीश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 77 लाख दस हजार रुपए एवं जब्त ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख रुपए आंकी गई है। टीम में हवलदार कैलाशचंद्र, हवलदार रामकरण, कांस्टेबल महादेव, चेतराम, नाकाबंदी स्टाफ एएसआई महावीर प्रसाद, हवलदार शैतानाराम तथा कांस्टेबल रामसिंह, सतीश कुमार शामिल थे।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680