Date: 07/09/2024, Time:

तेज रफ्तार कार चलाकर पांच लोगों को रौंदा, 3 की मौत, नशेबाज अफसर पहुंचा जेल

0

टिहरी 26 जून। उत्तराखंड के न्यू टिहरी जिले के नशेबाज सहायक खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सस्पेंड कर दिया है. मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बीते सोमवार की शाम आरोपी एबीडीओ ने शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाकर पांच लोगों को रौंद दिया था. हादसे में दो मासूम बहनों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनका इलाज चल रहा है.

हादसा जिले के बौराड़ी नगर पालिका के समीप हुआ था. मृतक तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपी सहायक खंड विकास अधिकारी को कार समेत हिरासत में ले लिया था. हादसे वाले दिन आरोपी एबीडीओ शराब के नशे में था. हादसा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में तेज गति से आती कार सड़क किनारे टहल रहे लोगों को रौंदती हुई दिखाई दे रही है.

सोमवार की शाम रविन्द्र नेगी की पत्नी रीना नेगी अपनी भतीजियों अग्रिमा नेगी और अविनता नेगी के साथ घर के बाहर सड़क पर टहल रहीं थीं. अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आ गए. कार की टक्कर से पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रीना और उनकी दोनों भतीजियों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी सहायक खंड विकास अधिकारी देवी प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह शराब के नशे में था और कार खुद चला रहा था. उसके खिलाफ मृतक रीना के पति रविन्द्र नेगी ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने बताया कि सहायक खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली के खिलाफ धारा 304, 279 और 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था, जिसे 25 जून को कोर्ट में पेश किया करने के बाद आरोपी डीपी चमोली को 14 दिन ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Share.

Leave A Reply