Date: 07/09/2024, Time:

हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

0

मुजफ्फरनगर 31 मई। मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जौहरा मंसूरपुर मार्ग पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। कुल पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मंसूरपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात सूचना मिली कि तेल चोरी करने वाले बदमाश फिर से वारदात को अंजाम देने वाले है। इसके बाद पुलिस ने संधावली मार्ग पर एक कैंटर को धीरे-धीरे जाते हुए देखा।
पुलिस को देखते ही कैंटर तेज गति से चलने लगा और जौहरा मार्ग की ओर मुड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो कैंटर और तेज गति से चलने लगा और पंचात घर की दीवार से टकराकर रूक गया। इसके बाद कैंटर से पांच लोगों ने उतरकर सीधे पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों घायल बदमाशों सहित पांचों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 28 मई को संधावली निवासी आबिद अब्बास ने कैंटर से 200 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद टीम का गठन कर इस गिरोह की तलाश की जा रही थी। जिसे बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अभियुक्तगण के कब्जे से ०२ तमन्चे मय ०२ खोखा व ५ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ आयशर केन्टर तेल चुराने के उपरण बरामद किए गए है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उल्लेखनीय है कि २८ मई की वादी आबिद अब्बास पुत्र रियाज मौहम्मद नि० ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में बैगराजपुर मेडिकल कालेज के पास हाईवे पर लाल रंग के कैंटर सवार अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्रक से करीब २०० लीटर डीजल चोरी करने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा व सर्विलान्स टीम की सहायता से उक्त कैंटर को ट्रैस किया गया ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार नि० ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ । (थाना मुंडाली जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी ) (घायल ), इरफान पुत्र कदीर नि० ग्राम पटना थाना हापुड देहात जनपद हापुड (घायल), शानू पुत्र अबरार नि० नि० ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ, फहीम पुत्र अलीहसन नि० ग्राम टांडा होमत नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, बिलाल पुत्र जुल्फी नि० ग्राम बहरोडा थाना किठोर जनपद मेरठ ।

तेल चोरी करने के उपकरण- ३ ड्रम प्लाष्टिक खाली, ०१ ड्रम प्लास्टिक (जिसमे करीब १०० लीटर डीजल भरा हुआ है), ५ बाल्टी (२५-२५ लीटर वाली) , ०२ मीटर पाईप , ०१ लोहे की पत्तीनुमा चाभी (ड्रम का ढक्कन खोलने व बन्द करने के लिये) , ०१ कीप (बाल्टीनुमा) , ०२ पाईप स्प्रिंगदार (करीब २ दृ २ मीटर लम्बे ), ०१ पाईप( लम्बाई २ मीटर ) , गाडी की टंकी के ढक्कन को तोडने के लिये दो बडे पेचकस आदि बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, उ०नि० इन्द्रजीत सिंह, है०का० अनित कुमार, रविन्द्र कुमार, है०का० नितिन कुमार, का० सौबीर, विकास कुमार थाना मंसूरपुर शामिल रहे। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उर्फ शाहनूर उपरोक्त थाना मुंडाली जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं० २८ए) अपराधी है ।

Share.

Leave A Reply